ऑनलाइन गेम
BGMI की कब होगी वापसी
BGMI यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के प्लेयर अभी भी पुराने वर्जन 2.2 के साथ खेल रहे हैं। इस गेम पर भारत सरकार ने आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत बैन लगा रखा है।
BGMI पर बैन लगने के बाद से यह गेम भारत में गूगल प्ले स्टोर और ऐपल एप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि गेम का सर्वर अभी भी एक्टिव है। यानी प्लेयर पुराने वर्जन के साथ खेल सकते हैं, लेकिन इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
भारत में यूजर्स गेम पर बैन हटने के साथ ही लेटेस्ट 2.4 अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पबजी मोबाइल यूजर के लिए यह नया लेटेस्ट अपडेट जारी हो चुका है।
Krafton अभी तक BGMI के लिए 2.4 Update के बारे में कुछ भी नहीं कहा है यानी प्लेयर्स अभी इंतजार के अलावा कुछ भी नहीं कर सकते।
बीजीएमआई प्लेयर को लेटेस्ट अपडेट के साथ गेम पर बैन हटने का इंतजार करना होगा। क्राफ्टन और सरकार की ओर से फिलहाल बैन हटने के लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
Krafton ने हाल ही में कहा था कि भारत में गेम वापसी को लेकर संबंधित सरकारी एजेंसी से बातचीत अभी भी जारी है। क्राफ्टन का यह भी कहना है कि वह बीजीएमआई के वापसी को लेकर प्रतिबद्ध है।
BGMI को लेकर खबर यह भी आ रही है कि भारत में 15 जनवरी को वापसी हो सकती है। गेम सबसे पहले Google Play Store पर वापसी कर सकता है।