70km से ज्यादा की माइलेज देती हैं ये सस्ती बाइक

Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X में 115.45 cc का इंजन लगा है, जोकि 8.6PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क देता है।

Bajaj CT 110X

Bajaj CT110X 70km की माइलेज देती है। इसकी दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 59,104 रुपये है।

TVS Sport

टीवीएस स्पोर्ट में 109.7cc का इंजन लगा है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

TVS Sport

माइलेज 75 km/l की माइलेज वाली TVS Sport  किक-स्टार्ट की कीमत 64,050 रुपये है।

Honda CD 110 Dream Deluxe

Honda CD 110 Dream Deluxe में 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda CD 110 Dream Deluxe

यह बाइक 65 Kmpl की माइलेज देती है। इसमें आरामदायक बैठने वाली सीट के साथ कर्ब वेट केवल 112 किलोग्राम है। कीमत कीमत 70,315 रुपये है।

TVS Radeon

2022 TVS Radeon 110 CC मोटरसाइकिल है। कंपनी ने अब इसमें इंटेलिगो सिस्टम शामिल किया है, जो मोटरसाइकिल के निष्क्रिय होने पर इंजन को बंद कर देता है।

TVS Radeon

73.68 kmpl की माइलेज देने वाली  TVS Radeon सिंगल-टोन ड्रम वेरिएंट की कीमत 59,925 रुपये से शुरू होती है।

Bajaj Platina 110 ABS

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस  बाइक में 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है।

Bajaj Platina 110 ABS

80 kmpl की माइलेज वाली Bajaj Platina 110 ABS की कीमत 72,224 रुपये है।