टिप्स एंड ट्रिक्स

IPhone में ऐसे चलाएं 5G

Apple ने iPhones के लिए लेटेस्ट iOS 16.2 अपडेट रिलीज कर दिया है। इसमें 5G के लिए सपोर्ट है।

iOS 16.2 अपडेट के साथ iPhone 12 सीरीज, iPhone 13 सीरीज और iPhone 14 सीरीज में 5G सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है।

आप ऐपल के iPhone SE 2022 में 5G को एक्टिवेट कर सकते हैं।

iPhone की सेटिंग में जाकर iOS 16.2 Update को  डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।

iPhone में iOS 16.2 इंस्टॉल होने के बाद डिवाइस रिबूट करें। फिर आईफोन में 5G को इनेबल कर पाएंगे।

iPhone में 5जी को इनेबल करने के लिए Settings> Cellular> Cellular Data Options पर टैप करना होगा।

Voice & Data’ सेटिंग में आपको ‘5G Auto’ या ‘5G On’ ऑप्शन को चुनना होगा।

अब iPhone में 5G सिग्नल मिलने लगेंगे और आपको नेटवर्क बार के साथ 5G का सिंबल भी दिखने लगेगा।