'अवतार 2'

जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' यानी Avatar The Way of Water 16 दिसंबर, 2022 को थियेटर्स में रिलीज हो रही है।

यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ का सीक्वल है, इसमें पानी के अंदर जबरदस्त सीन फिल्माए गए हैं।

अवतार 2 ने रिलीज से पहले भारत में एडवांस बुकिंग के 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।

'अवतार 2' का बजट 2 हजार करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

 जेम्स कैमरून को इस फिल्म को बनाने में पूरे 13 साल का लंबा समय लगा है।

फिल्म में केट विंसलेट ने शूटिंग के दौरान 7 मिनट 15 सेकंड तक सांस रोकने के बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

अभिनेत्री मिशेल योह जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' के सीक्वल में वैज्ञानिक करीना मोग के किरदार में नजर आएंगी।

फिल्म मेम सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट ने काम किया है।

फिल्म का स्क्रीनप्ले जेम्स कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने साथ मिलकर तैयार किया है।