ऑटो
मारुति सुजुकी की WagonR Flex Fuel में क्या है खास
Auto Expo 2023 में मारुति सुजुकी ने WagonR Flex Fuel प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया है।
WagonR Flex Fuel
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के वैगनआर फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल प्रोटोटाइप को सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (जापान) और लोकल Maruti Suzuki के इंजीनियरों द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है।
WagonR Flex Fuel
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के वैगनआर फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल प्रोटोटाइप को सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (जापान) और लोकल Maruti Suzuki के इंजीनियरों द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है।
WagonR Flex Fuel इंजन
Maruti WagonR Flex Fuel प्रोटोटाइप में 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। इसकी गैसोलीन यूनिट 88.5 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करती है।
WagonR Flex Fuel इंजन
WagonR Flex Fuel के पेट्रोल इंजन में कुछ बदलाव किए हैं। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसे E20 से E85 की फ्लेक्स-फ्यूल रेंज के लिए विकसित किया गया है।
WagonR Flex Fuel का परफॉर्मेंस
कंपनी के मुताबिक, इथेनॉल पर आधारित WagonR टेलपाइप एमिशन को रेगुलर ICE-पॉवर्ड वर्जन के मुकाबले 79 प्रतिशत तक कम कर सकता है।
WagonR Flex Fuel
इथेनॉल पर चलने वाली वैगनआर की रनिंग कॉस्ट कम होगी। साथ ही, कार्बन इमिशन को कम करने में भी बड़ा रोल प्ले करेगी।
WagonR Flex Fuel लॉन्च डेट
Maruti Suzuki ने कहा है कि पहला फ्लेक्स फ्यूल मॉडल कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आएगा और इसे 2025 तक लॉन्च किया जाएगा।
Flex Fuel क्या है
फ्लेक्स-फ्यूल एक तरह से पेट्रोल-डीजल का विकल्प है। यही वजह है कि वैकल्पिक ईंधन भी कहा जाता है। यह गैसोलीन और मेथनॉल या इथेनॉल के मिश्रण से तैयार किया जाता है।