ऑटो 

आ गई सबसे पावरफुल RE Bike

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने सुपर मीटियोर 650 क्रूजर बाइक को 3.48 लाख रुपये की शुरुआत कीमत पर लॉन्च किया है।

RE Super Meteor 650 की कीमत  

सुपर मीटियोर 650 क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक है। इसकी कीमत 3.48 लाख रुपये से 3.78 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।

RE Super Meteor 650 इंजन

यह बाइक स्टैंडर्ड और टूरर वेरिएंट में आती है, जो 648cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन पर रन करता है।

RE Super Meteor 650 पावर  

RE Super Meteor 650 सिर्फ 2,500rpm पर 80 प्रतिशत अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इंजन 7,250rpm पर 47bhp की अधिकतम पावर और 5,650rpm पर 52Nm का टार्क देता है।

RE Super Meteor 650 डायमेंशन   

नए आरई 650 सीसी क्रूजर की लंबाई 2260 मिमी, चौड़ाई 890 मिमी और ऊंचाई 1155 मिमी है।  व्हीलबेस 1500mm,  ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm और सीट की ऊंचाई 740 मिमी है।

RE Super Meteor 650 फीचर  

बाइक में Showa 43mm USD फोर्क सस्पेंशन और फुल LED हेडलैंप दिया गया है। यह क्रूजर ट्रिपर नेविगेशन पॉड को स्टैंडर्ड रूप में प्राप्त करने वाला पहला आरई मॉडल है।

RE Super Meteor 650 फीचर  

बाइक में टियर शेप्ड फ्यूल टैंक, सर्कुलर एलईडी टेललैंप्स, इंजन केसिंग पर ब्लैक फिनिश और एल्युमीनियम फिनिश्ड स्विच क्यूब्स हैं। 

RE Super Meteor 650 कलर

सोल्ड टूरर वर्जन में पांच कलर विकल्प  एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रीन और इंटरस्टेलर गेरी में उपलब्ध हैं।