खबर है कि टाटा नैनो का इलेट्रिक मॉडल पेश किया जा सकता है। कंपनी ने पावरट्रेन साथ मिलकार फिर से नैनो कार(Tata Nano)को पेश कर सकती है।
Tata Nano इलेक्ट्रिक
टाटा नैनो के ईवी अवतार (Tata Nano EV) में कई बदलाव देखे जा सकते हैं।
लखटकिया कार का ईवी अवतार
इस छोटी कार को अप्रैल 2020 में बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद कर दिया गया था।
क्यों हुआ था बंद
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Nano के ईवी अवतार में कई बदलाव देखे जा सकते हैं। इसके सस्पेंशन सेटअप और टायरों में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बदलेगा नैनो
टाटा नैनो ईवी की योजना प्रोडक्शन स्टेज तक आती है तो कंपनी मराईमलाईनगर में फोर्ड फैसिलिटी के अधिग्रहण के लिए तमिलनाडु सरकार से बात चित शुरू कर सकती है।
यहां होगा प्रोडक्शन