ऑटो

Toyota Hyryder CNG भारत में लॉन्च

Toyota Hyryder CNG इंजन

नई टोयोटा हायराइडर सीएनजी 1.5L K15 इंजन के साथ आती है, जो 88bhp की अधिकतम शक्ति और CNG मोड में 121.5Nm का टार्क जनरेट करती है।

Toyota Hyryder CNG माइलेज

Toyota Hyryder CNG  वेरिएंट को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध कराया गया है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर सीएनजी 26.6km/kg की माइलेज का दावा करती है।

Toyota Hyryder CNG फीचर

Toyota Hyryder CNG S ट्रिम में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

Toyota Hyryder CNG फीचर

4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड है। इसके अलावा, इसमें आपको पैडल शिफ्टर्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा की सुविधा भी मिलती है।

Toyota Hyryder CNG फीचर

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर Arkamys साउंड सिस्टम,  पैनोरमिक सनरूफ, कर्टेन एयरबैग जैसी विशेषताएं हैं।

Toyota Hyryder CNG फीचर

एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम , ABS के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), रियर वाइपर और वॉश, क्रोम विंडो लाइन गार्निश है। 

Toyota Hyryder CNG कीमत

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अर्बन क्रूजर हायराइडर के सीएनजी (Toyota Hyryder CNG) वेरिएंट  को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 13.23 लाख रुपये एक्स शोरूम है।