ऑटो
Toyota Innova Hycross MPV भारत में लॉन्च
02.
टोयोटा हाईक्रॉस एमपीवी पेट्रोल की कीमत 18.30 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
02.
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल के बेस VX 7-सीटर की शुरुआती कीमत 24.01 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक ZX (O) की कीमत 28.97 लाख रुपये तक जाती है।
02.
50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को कर सकते हैं बुक
02.
इंजन 152bhp की अधिकतम पावर और 187Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर है जो 186bhp का कंबाइंड पावर आउटपुट देती है।
02.
नई इनोवा हाईक्रॉस का माइलेज 21.1 km/लीटर है। नई टोयोटा इनोवा 0 से 100 km प्रति घंटे की रफ्तार 9.5 सेकंड में पकड़ सकती है।
02.
सेफ्टी फीचर के लिए इसमें अपग्रेड ADAS तकनीक मिलती है। इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर भी हैं।
नया हाईक्रॉस 4755 मिमी लंबा, 1845 मिमी चौड़ा और 1785 मिमी ऊंचा है और इसका व्हीलबेस 2850 मिमी है। नया मॉडल इनोवा क्रिस्टा से 20mm ज्यादा लंबा और चौड़ा है।
02.
सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सभी पैसेंजर के लिए थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट और चार पहिया डिस्क ब्रेक शामिल है।