एंटरटेनमेंट
2023 में तहलका मचाएंगी ये Web Series
Mirzapur Season 3
मिर्जापुर के इस सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मिर्जापुर सीजन 3 साल 2023 में रिलीज होगी। इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।
Family Man Season 3
मनोज बाजपेयी अगले साल फैमिली मैन सीजन 3 के साथ आ रहे हैं। इस वेब सीरीज का तीसरा पार्ट अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।
Paatal lok season 2
पाताल लोक सीजन 2 भी 2023 में अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस सीजन में एक्टर जयदीप अहलावत होंगे।
Aashram Season 4
Aashram सीरीज के तीनों सीजन देख चुके दर्शक सीजन 4 के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीजन को अगले साल रिलीज किया जाएगा।
Indian Police Force
रोहित शेट्टी की इस सीरीज में युवा अधिकारी की कहानी है। इसके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं। सीरीज 2023 में अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।
scam 2003
स्टांप घोटाले पर बेस्ड हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘scam 2003' भी अगले साल आएगी। यह सोनी लिव पर आएगी।
Heeramandi
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली वेब सीरीज 'हीरा मंडी' लेकर आ रहे हैं। कहानी देश के बंटवारे के पहले की है। इसमें कोठों की सियासत को दिखाया जाएगा। 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Choona web series
Choona बेव सीरीज नेटफ्लिक्स पर सीरीज होगी। इस सीरीज में जिम्मी शेरगिल, नमित दास और मोनिका पंवार जैसे अभिनेता हैं।
Rocket Boys season 2
'रॉकेट बॉयज' का दूसरा सीजन अगले साल रिलीज होगी। पहले सीजन में जिम सर्भ वैज्ञानिक डॉ होमी जे भाभा के किरदार में थे, वहीं इश्वाक सिंह ने डॉ विक्रम साराभाई का किरदार निभाया था।