Samsung से लेकर Xiaomi तक ये 10 स्मार्टफोन जिनको 2021 में झेलना पड़ा प्राइस कट

1662

नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो इसे जरूर पढ़ें, इस साल कई मोबाइल फोन सस्ते हो गए हैं जो फोन आपके बजट से बाहर था वो भी अब आपके बजट की रेंज में आ चुका है सैंमसंग, नोकिया, रेडमी जैसे बड़े ब्रैंड ने अपने-अपने फोन की कीमत को कम कर दी है।

1.      9 हजार रुपये सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी S-20 FE- सैमसंग गैलेक्सी ने अपना ये फोन 49,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अब इस फोन की कीमत को पूरे 9 हजार रुपये कम कर दिया गया है यानि कि अब आप 40,999 में इस फोन को खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको मिलता है octa-core Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर वो भी 8GB रैम के साथ। ये फोन आपको 128GB तक की इंटरनल मेमोरी देता है जिसे आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

2.      वीवो X50 ने 5000 रुपये कम की कीमत- इस फोन का हाल ही में पूरे 5 हजार तक रेट गिर चुका है, और इस मौके का फायदा आप उठा सकते हैं। इस फोन को 34,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जो अब घटकर 29,990 रुपये हो गई है, ये फोन 5 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ोल्यूशन 1080*2376 होता है, इसमें आपको मिलता है octa-core Qualcomm Snapdragon 730 प्रोसेसर, एडरेनो 618 GPU के साथ। 

3.      Vivo V19 की कीमत हुई 21,990-  वीवो वी-19 काफी पॉप्युलर फोन है जिसकी कीमत 24,990 रुपये हुआ करती थी लेकिन कीमत गिरते ही ये हो गया है 21,990 रुपये का, इसमें आपको octa-core Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर मिलता है फोन 8GB की रैम के साथ आता है जिसकी इंटरनल मेमोरी 128GB है। फोन में आपको सबसे फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है।

4.      Xiaomi Mi 10-  Xiaomi Mi 10 का फोन लोगों को काफी पसंद आया। ये फोन जब लॉन्च हुआ तो इसकी कीमत 44,999 रुपये थी। जिसमें कम्पनी ने पूरे 5,000 कम कर दिये हैं जिससे अब आप इस फोन को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में आपको मिलता है 8GB की रैम, 256 GB तक फोन मेमोरी वैरियंट, जो की बाकी फोन में कम से कम 54,999 रुपये खर्च करने पर मिलता है। वहीं Xiaomi Mi 10 आपको सिर्फ 44,999 में ऑफर कर रहा है। फोन 6 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आता है वो भी octa-core Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ।

5.      Xiaomi Mi 10T के दाम भी हुए कम- Xiaomi Mi 10T को जो लेना चाहते हैं उनके लिए भी खुशखबरी है। इस फोन की कीमत भी अब कम हो चुकी है, 6GB रैम वैरियंट वाले इस फोन की कीमत पूरे 3000 रुपये कम हो गई है और अब ये फोन 34,999 रुपये में मिल रहा है। ये फोन भी octa-core Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ आता है, फोन में आपको मिलेगी 6GB रैम और 128 GB की इंटरनल मेमोरी।

6.       सैमसंग गैलेक्सी M11- सैमसंग गैलेक्सी M11 को अब आप सिर्फ 10,999 रुपये खर्च करके आप पा सकते हैं, इसकी कीमत पूरे 2000 रुपये कम कर दी गई है पहले ये फोन 12,999 रुपये में बिक रहा था।

7.      नोकिया 5.3 – नोकिया ने भी अपने दाम कम किये हैं इसने नोकिया 5.3 में 1000 रुपये कम किये हैं, ये फोन अब 12,999 रुपये में मिल रहा है

8.      सैमसंग गैलेक्सीA21- इस फोन की कीमत अब 13,999 रुपये हो गई है जिसे पूरे 2500 रुपये कम किया गया है।

9.      सैमसंग गैलेक्सी A51- कम्पनी ने इस फोन की कीमत को पूरे 3000 रुपये कम कर दिया है अब आपको ये फोन महज़ 20,999 रुपये में मिल सकता है।

10.  ओप्पो A12- इस फोन की कीमत में भी 500 रुपये का बदलाव किया गया है। अब ये फोन आपको 8,490 रुपये की कीमत में मिलेगा।

तो ये थे वो 10 फोन जिनकी कीमत में खासी गिरावट आई है। आप भी इनमें से कोई अपने लिए सेलेक्ट कर लीजिए।

Web Stories