Instagram पर बन सकते हैं स्टार, ट्राई करें ये 10 टिप्स

Instagram प्लेटफार्म पर फोटो शेयरिंग के साथ-साथ आजकल रील बनाने का चलन भी काफी बढ़ गया है। अगर आप भी इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर नए हैं। तो जानें इस प्लेटफार्म पर छा जाने के टिप्स...

917

Instagram प्लेटफार्म पर फोटो शेयरिंग के साथ-साथ आजकल रील बनाने का चलन भी काफी बढ़ गया है। अगर आप भी इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर नए हैं। इस प्लेटफार्म पर फेमस होना चाहते हैं या स्टार बनना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपके फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे और आप काफी फेमस भी हो जाएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।

Instagram पर फेमस होने के 10 टिप्स

  • फेसबुक से अकाउंट बनाएं
  • Instagram Profile को ऑप्टिमाइज करें
  • Quality फोटो अपलोड करें
  • Hashtags का इस्तेमाल करें
  • इंस्टाग्राम पर दूसरों को लाइक करें
  • लोकल लोकेशन को जरूरी लिखें
  • ट्रेंडिंग टॉपिक को फॉलो करें
  • Instagram पर रोज पोस्ट करें
  • एंगेजमेंट जरूरी है
  • प्रमोशन भी करें

फेसबुक से अकाउंट बनाएं

अगर आपके पास एक फेसबुक अकाउंट है तो आप फेसबुक से ही इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं। इसका फायदा यह होगा कि आपके Facebook के वह दोस्त जो कि Instagram पर हैं, उनको पता चल जाएगा कि आपने Instagram अकाउंट बनाया है। यह भी हो सकता है कि वह भी आपको फॉलो करने लगें।

Instagram Profile को ऑप्टिमाइज करें

अकाउंट बन जाने के बाद या आपके पहले से बने अकाउंट को आपको सबसे पहले ऑप्टिमाइज करना होगा। आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएं और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें। इसके बाद आप एडिट प्रोफाइल पर क्लिक कर दें। यहां पर आपके अकाउंट से रेलेटेड सारी जानकारी होगी, जो जानकारी आपने नहीं दी है आप वह जानकारी जितनी हो सके दे दें जैसे कि ईमेल, बायो, नाम और सब कुछ। आप एक फ्रेंडली यूजर नाम चुनें जो कि आसान हो और आपके नाम के रेलेटेड हो।
यह भी पढ़ेंःFacebook, Twitter, Instagram अकाउंट कोई और यूज कर रहा है? ऐसे लगा सकते हैं पता…

Quality फोटो अपलोड करें

आप जो भी फोटो अपलोड करें उसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी हो। जरूरत से ज्यादा एडिटिंग और फिल्टर का इस्तेमाल न करें, इससे आपकी फोटो की क्वालिटी कम हो जाएगी।

Hashtags का इस्तेमाल करें

आप जो भी पोस्ट करें आप उसमें हैशटैग (#) जरूर जोड़ें जैसे कि #Diwali #Travel #fashion मतलब की आपकी फोटो जिस भी चीज से रेलेटेड हो। यह ऑप्शन आपको फोटो अपलोड करते वक्त मिल जाएगा। आप जो भी फोटो अपलोड करें यदि वह किसी ट्रेंडिंग टॉपिक से रेलेटेड हो तो उससे रेलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक जरूर अपलोड करें। हो सकता है कि आपकी पोस्ट वायरल हो जाए और आपको फॉलोवर्स और लाइक्स मिल जाएं।

Instagram पर दूसरों को लाइक करें

आप Instagram पर दूसरे लोगों को भी लाइक करें और उनकी पोस्ट पर कमेंट करें। instagram को लगेगा कि आप एक-दूसरे को जानते हैं और जब भी आप पोस्ट करेंगे तो आपकी पोस्ट भी उस व्यक्ति तक पहुंच जाएगी और वह आपको लाइक करेगा और यदि उसको आपकी पोस्ट पसंद आएगी, तो वह आपको फॉलो भी कर सकता है।

लोकल लोकेशन को लिखें

आप जब भी पोस्ट करें, तो आप Local Location को जरूर लिखें। इससे Instagram आपकी लोकेशन पर एक्टिव सभी Users तक आपकी पोस्ट को वायरल कर देगा और आपको अच्छे लाइक्स मिल जाएंगे।

ट्रेंडिंग टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट

जब आप पोस्ट करते हैं, तो टॉपिक ट्रेंडिंग में है तो अच्छा रहेगा। यदि कोई फेस्टिवल है, तो आप उससे रेलेटेड फोटो अपलोड करें। आप इनसे ट्रेंडिंग टॉपिक को टारगेट करने के लिए सही # (hashtags) का इस्तेमाल करें।

Instagram पर रोज पोस्ट करें

जरूरी यह है कि आप Instagram पर एक्टिव रहें। प्रतिदिन कोई न कोई पोस्ट जरूर करें। अगर आप ज्यादा समय तक पोस्ट नहीं करते हैं, तो इंस्टाग्राम आपके पोस्ट को वायरल नहीं करेगा। पोस्ट करने का समय नियत कर लें।

एंगेजमेंट जरूरी है

जरूरी है कि आप Instagram Account की engagement बनाए रखें। अगर आपके अकाउंट की एंगेजमेंट खत्म हो गई तो आपके फॉलोअर्स और लाइक्स भी गिरने लगेंगे। Instagram अकाउंट को एंगेजमेंट बनाएं रखने के लिए आप रेगुलर पोस्ट करते रहें।

प्रमोशन करें

अगर आप facebook, twitter, snapchat, youtube या अन्य social media का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इन प्लेटफॉर्म्स पर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रमोशन कर सकते हैं। आप facebook, twitter, snapchat, youtube या अन्य social media पर post करके लोगों को बता सकते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर हैं। आप पोस्ट में लोगों से आपको फॉलो करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। प्रमोशन का कोई और तरीका हो तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः YouTube कमेंट को बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइकथ्रू फॉर्मेट में कैसे लिखें, जानें यहां

Web Stories