Benelli TRK 502X का BS6 अवतार भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में

2044

ऑफरोडिंग सुपरबाइक मार्केट में Benelli ने अपनी TRK 502X को BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कुछ नए अपडेट किये हैं। इस बाइक को खास टूरिंग और ऑफरोडिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। आइये जानते हैं इसकी और अन्य फीचर्स के बारे में।

कीमत की बात करें तो नई Benelli TRK 502X BS6 के मैटेलिक डार्क ग्रे कलर वेरिएंट की कीमत 5,19,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि इसके प्योर व्हाइट और बेनेली रेड कलर वेरिएंट की कीमत 5,29,900 रुपये है। आपको बता दें कि BS4 मॉडल की तुलना में TRK 502X का BS6 मॉडल करीब 20,000 रुपये सस्ता हुआ है। BS4 मॉडल की की एक्स-शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपये थी। कंपनी नए मॉडल पर 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी स्टैंडर्ड दे रही है। यानी 3 साला ग्राहक बिना टेंशन के इस बाइक की राइड का मज़ा ले सकेंगे।

इंजन की बात करें तो Benelli TRK 502X में BS6 कम्प्लायंट वाला 500cc  का इनलाइन ट्विन-सिलिंडर इंजन लगा है जोकि 47 bhp की पावर और 46 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ग्राहक इस बाइक को 10,000 रुपये की टोकन राशि देकर आधिकारिक डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।

सेफ्टी के लिए Benelli TRK 502X एडवेंचर टूरर बाइक के फ्रंट में ट्विन 320mm डिस्क ब्रेक के साथ 2-पिस्टन कैलिपर दिया गया है। जबकि इसके रियर में सिंगल 260mm डिस्क ब्रेक के साथ पिस्टन कैलिपर्स दिया गया है। वहीं इसमें डुअल एंटी लॉक ब्रेकिंग (एबीएस) फीचर मिलता है।

Benelli TRK 502X के फ्रंट में 19-इंच का व्हील और रियर में 17-इंच का व्हील दिया है। इसके अलावा इसमें 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है। सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसमें 50mm का इनवर्टेड फॉर्क्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बेहतर ग्रिप के लिए इसमें ब्लॉक पैटर्न के टायर्स दिए गए हैं जिससे राइड के दौरान शानदार ग्रिप मिलती है। भारत में इस नई TRK 502X BS6 का सीधा मुकाबला Kawasaki Versys 650, Honda CB500X, और Suzuki V-Strom 650XT जैसी बाइक्स से होगा।

Web Stories