Hero MotoCorp की सबसे सस्ती बाइक HF 100 भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

3022

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp ने भारत में अपनी सबसे सस्ती बाइक HF 100 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक में सिर्फ एक ही वैरिएंट मार्केट में उतारा है। आपको बता दें कि यह मॉडल कंपनी की HF Deluxe से सस्ता है। नई HF 100 में कुछ नए बदलाव किये गये हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में साथ ही जानते हैं क्या इसकी कीमत…

कीमत

नई Hero HF 100 की एक्स-शो रूम कीमत 49,400 रुपये है। जबकि HF Deluxe की कीमत 50,700 रुपये से शुरू होकर 61,925 रुपये तक हो गई है। ऐसे में नई HF 100 सबसे सस्ती एंट्री लेवल बाइक हो गई है। HF Deluxe के बेस वेरिएंट से लगभग 1,300 रुपये सस्ती है।

इंजन

नई HF 100 में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, वैसे अब यह फीचर स्टैण्डर्ड है। फ्यूल इंजेक्शन की मदद से माइलेज काफी बेहतर मिलती है, साथ इंजन की परफॉरमेंस भी शानदार होती है।

फीचर्स

इस बाइक में बहुत ज्यादा और प्रीमियम फीचर्स नहीं दिए गये हैं, लेकिन जो भी फीचर्स इसमें हैं वो काम के हैं। बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक के लुक बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का सहारा लिया गया है। इस बाइक में 9.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है, इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। यह बाइक सिर्फ एक कलर ऑप्शन में पेश की गई है। बाइक में बेसिक सस्पेंशन मिलते हैं। नई Hero HF 100 का सीधा मुकाबला Bajaj CT100 से होगा।

Web Stories