Honda CB650R और CB650R भारत में हुईं लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में

2459

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी दो प्रीमियम बाइक्स CBR650R और CB650R को लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि ये दोनों बाइक्स इंडियन मार्केट में कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) के तौर पर बेची जायेंगी, ऐसे में इन दोनों बाइक्स की कीमतें थोड़ी ज्यादा हैं। आइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स की कीमत, इंजन और फीचर्स के बारे में।


कीमत

कंपनी CBR650R और CB650R की बिक्री अपने बिग विंग डीलरशिप के जरिये करेगी। कीमत की बात करें तो  नई CBR650R की कीमत 8.88 लाख रुपये रखी गई ही जबकि CB650R की कीमत 8.67 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, गुरुग्राम हैं। CBR650R ग्रां प्री रेड और मैटे गनपावडर ब्लैक मैटेलिक कलर में उपलब्ध है, जबकि CB650R कैंडी क्रोमोस्पेयर रेड और मैटे गन पावडर ब्लैक मैटेलिक पेंट स्कीम के साथ पेश की गई है।

इंजन

इंजन बात इंजन की करें तो नई CBR650R और CB650R में एक ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इन बाइक्स में कंपनी ने 649cc का 16 वॉल्व, 4 सिलिंडर वाला DOHC इंजन लगा है जो 12,000 rpm पर 64 kW की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है 8,500 rpm पर 57.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

फीचर्स

बात फीचर्स की करें तो नई CBR650R में LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स देखने तो मिलती हैं। वहीं CB650R में राउंड शेप सर्कूलर LED हेडलाइट दी गई है। दोनों बाइक्स में LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल दिए गए हैं। इतना ही नहीं इमरजेंशी स्टॉप सिग्नल और होंडा इग्निशनल सिक्योरिटी सिस्टम जैसे फीचर्स भी आपको मिलेंगे। इसके अलावा दोनों बाइक्स में एसिस्ट/स्लीपर क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। बेहतर ब्रेकिेंग के लिए अगले दोनों बाइक्स के फ्रंट व्हील में सिंगल डिस्क ब्रेक्स और डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है। 

Web Stories