Kawasaki Ninja ZX 10R भारत में हुई लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ कीमत है 14.99 लाख रुपये

1963

स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में कावासाकी (Kawasaki) ने भारत में अपनी नई Ninja ZX-10R सुपरबाइक को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की भारत में एक्स-शो रूम कीमत 14.99 लाख रुपये रखी है। नए मॉडल में दो नए कलर्स को शामिल किया है। यह बाइक लाइम ग्रीन और फ्लैट इबोनी टाइप 2 में उपलब्ध होगी। इसके अलावा इस बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है जोकि इस सेगमेंट के ग्राहकों को पसंद आ सकते हैं। 

इंजन और पावर

नई Ninja ZX-10R के इंजन की बात करें तो इसमें BS 6-कम्प्लायंट 998 cc का लिक्विड कूल्ड इन लाइन फोर सिलेंडर इंजन लगा  है जोकि 200bhp की मैक्सिमम पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस इंजन के साथ साथ फिंगर-फॉलोवर वॉल्व एक्चुएशन सिस्टम दिया जाता है जो नये एयर कूलर के साथ आता है। यह इंजन बेहद दमदार है और हाई परफॉरमेंस के लिए तैयार है।

फीचर्स

इस नई बाइक का डिजाइन अब पहले से ज्यादा शार्प मिलेगा। इसका एरोडायनेमिक डिजाइन इसे हाई स्पीड पकड़ने में मदद करता है। इसके अपर काउल के ऊपर नये विंगलेट्स, अपडेटेड हैंडलबार, नई टेल काउल डिजाइन, कावासाकी रिवार मार्क के साथ री-पोजीशंड फुट पेग्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। बाइक में LED लाइटिंग और ब्लूटूथ इनेबल्ड TFT कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें कई तरह की जानकारियां मिलती हैं। इस मीटर को आप Kawasaki के RIDEOLOGY THE APP के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

बेहतर राइड और देसेफ्टी के लिए इस बाइक में इंजन ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) ओहलिंस इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल, पावर मोड्स, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, राइडिंग मोड्स, साथ बाई डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर जैसे शानदार फीचर्स दिए गये हैं। यह एक रेसिंग बाइक है और इसे इस तरफ से डिजाइन किया गया है ताकि हाई स्पीड के दौरान राइडर का बाइक पर पूरा कंट्रोल बना रहे।

Web Stories