फुल चार्ज में 160 Km चलता है 2022 Crayon Envy Electric Scooter, नहीं पड़ेगी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत

23513

2022 क्रेयॉन ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर (2022 Crayon Envy Electric Scooter) भारत में लॉन्च हो गया है। इसके पहले क्रेयॉन मोटर्स ने भारत में अपना Snow+ electric scooter लॉन्च किया था। Envy EV इलेक्ट्रिक स्कूटर दूसरा लो-स्पीड प्रीमियम ई-स्कूटर है।

इसे बाजार की मौजूदा प्रीमियम बजट स्कूटर की जरूरतों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। अपडेटेड Crayon Motors Envy लो-स्पीड प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआत कीमत 64,000 रुपये है। यह बड़े बूट स्पेस, कीलेस स्टार्ट और रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ेंः 135 KM की टॉप स्पीड से दौड़ती है Nahak P-14 Electric Motorcycle, 11,000 रु देकर करें बुकिंग

2022 Crayon Envy Electric Scooter
2022 क्रेयॉन ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर चार कलर में उपलब्ध है- सफेद, काला, नीला और चांदी। कंपनी इसकी मोटर और कंट्रोलर पर 24 महीने की वारंटी है। आपके बता दें कि क्रेयॉन मोटर्स (Crayon Motors) गाजियाबाद मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अपने स्कूटरों का डिजाइन और निर्माण करती है। 2022 क्रेयॉन ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-स्कूटर चलाने की लागत 14 पैसे प्रति किमी बताई गई है।

तकनीकी सुविधाओं में जियो टैगिंग और सेंट्रल लॉकिंग शामिल हैं। स्कूटर में एक डिजिटल स्पीडोमीटर और मोबाइल चार्जिंग भी है। इसे हल्की मोबिलिटी की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Crayon Envy की टॉप स्पीड 25 km प्रति घंटे आंकी गई है। इसलिए इस स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या यहां तक ​​कि व्हीकल रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है।

यह भी पढ़ेंः धड़ल्ले से बिक रही ये Side by Side Door Refrigerators, जानें कीमत और ऑफर्स

160 km की है माइलेज
Crayon Envy 250-W BLDC मोटर पर चलता है। यह ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक और 150 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस को सपोर्ट करता है। Envy एक ऐसे वैरियंट में उपलब्ध है, जो प्रति चार्ज 160 Km तक का माइलेज प्रदान करता है। 2022 Crayon Envy Electric Scooter की कीमत अलग-अलग क्षेत्रों में भिन्न हो सकती है।

बजाज फिनसर्व, मणप्पुरम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, जेस्ट मनी, शॉपसे और पेटेल सहित विभिन्न फाइनेंसिंग कंपनियों के साथ सहयोग करने के बाद संभावित ग्राहकों को फाइनेंसिंग विकल्पों की सुविधा भी मिलती है।

यह भी पढ़ेंः बेहद सिक्योर होगा BSNL का 5G Ecosystem, भारत सरकार कर रही इसकी पुख्ता तैयारी

Web Stories