2022 Hyundai Venue facelift भारत में हुई लॉन्च, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में हुए बड़े बदलाव, कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू

नई Venue में कई बदलाव के साथ आने की उम्मीद है। कम से कम इसके बाहरी हिस्से में महत्वपूर्ण स्टाइल अपडेट होने की उम्मीद है। इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स देखे जा सकते हैं।

29365

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai motor india) ने भारत में अपनी नई फेसलिफ्ट Venue को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा और किया सोनेट जैसी कारों से होगा। नई Venue में इस बार कंपनी ने कई बड़े बदलाव किये हैं, इसके बाहरी लुक से लेकर इंटीरियर तक में बड़े पैमाने पर बदलाव किये हैं जोकि इसे स्मार्ट लुक देने में भी मदद करते हैं। नया मॉडल अपने पिछले मॉडल की तुलना में अप-मार्केट लगता है। आइये जानते हैं फेसलिफ्ट Venue की कीमत और इसमें क्या कुछ इस बार आपको मिलने वाला है। फिलहाल इसे तीन इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें….

Hyundai venue के इंजन

2022 Hyundai Venue facelift launch live

1.Engine: 1.2L petrol
Power: 61PS
Torque: 113.8Nm
5 Speed gear

2. Engine: 998cc
Power: 120PS
Torque: 172Nm
iMT and 7 speed DCT

3. Engine: 1493cc
Power: 73.5PS
Torque: 240Nm
Gear: 6 speed manual


2022 Hyundai Venue facelift Features
नई Hyundai venue 30+नई सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है। इसमें रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक, Find my car, टायर प्रेशर इंफॉर्मेंशन, फ्यूल लेवल इंफॉर्मेंशन और सेफ्टी अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

नई Hyundai venue को 6 एयर बैग्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कॉर्निंग लैंप्स, पार्किंग असिस्ट, व्हकल स्टेबेलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबेलिटी कंट्रोल के साथ लॉन्च किया गया।

2022 Hyundai Venue facelift

नई वेन्यू की लेंथ 3995mm, चौड़ाई 1770mm, हाइट 1617mm और व्हीलबेस 2500mm है।

अगर कनेक्टिंग फीचर की बात करें, तो आपके आवाज से यह स्टार्ट होगी।

आवाज से ऑपरेट होगी नई वेन्यू

अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें….

Web Stories