जब खरीदना हो लेटेस्ट प्रीमियम 5G स्मार्टफोन तो ये ऑप्शन बनेंगे आपकी पसंद

20004

नए साल में कई स्मार्टफ़ोन लॉन्च हुए हैं। बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन इस महीने देखने को मिले हैं। लेकिन अगर बात करें प्रीमियम स्मार्टफोन की Samsung, Xiaomi और Oneplus ने अपने-अपने स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस रिपोर्ट में हम आपको इन तीनों ब्रांड्स के लेटेस्ट लॉन्च हुए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि 50 हजार की रेंज में उपलब्ध हैं। तो अगर आप भी एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस रिपोर्ट पर जरूर गौर करें।  

Samsung Galaxy S21 FE 5G 

आप Samsung के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S21 FE 5G के बारे में विचार कर सकते हैं। इस फोन में 6.4 इंच का सुपर अमेलोड 2X फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया है जोकि 120 रिफ्रेश रेट से लैस है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Exynos 2100 प्रोसेसर लगा है। पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित  One UI 4 दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 12MP वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है। Samsung के नए Galaxy S21 FE 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है, इसके 8GB रैम के साथ 128GB  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। इसके अलावा यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट में भी है। यह भी पढ़ें: 5G से आगे 6G की तैयारी में जुटा Jio, इस अल्ट्राफास्ट नेटवर्क के हैं जबरदस्त फायदे

Xiaomi 11T Pro 5G

हाल ही में लॉन्च हुआ शाओमी(Xiaomi) का नया स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है,डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम है। पावर के लिए इसमें 5000mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 120W की HyperCharge फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यह फोन सिर्फ 17 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।

इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM2 सेंसर है। इसी लेंस के साथ वाइड एंगल का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कीमत की बात करें तो Xiaomi 11T Pro 5G  में तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इसके 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 39,999 है। वहीं 8GB+256GB  स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये है। इसके अलावा इस फोन के 12GB+256GB  स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये रखी गई है। यह भी पढ़ें: Tecno ने भारत में 6000mAh बैटरी वाला Pop 5 Pro किया लॉन्च, कीमत 8,499 रुपये

OnePlus 9RT 5G

OnePlus का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 9RT 5G भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.62 इंच का E4 OLED flat डिस्प्ले लगा है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन OxygenOS बेस्ड एंड्राइड 11 पर काम करता है। पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी लगी है जोकि Warp Charge 65T से लैस है, और खास बात यह है फुल चार्ज होने में इसे सिर्फ 29 मिनट का समय लगेगा।

फोन में इस फोन 50-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फ़ोन का डिजाइन अच्छा है, यह स्लिम होने के साथ बेहतर ग्रिप भी देगा। यह फोन दो वेरिएंट में ख़रीदा जा सकता है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 वेरिएंट रुपये है जबकि 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत वेरिएंट रुपये है 46,999 है।  

Web Stories