TVS Radeon का सस्ता वैरियंट भारत में लॉन्च, जानें इसके टॉप 5 फीचर्स

TVS ने अपडेटेड Radeon को कुल चार वैरियंट्स में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती एलसीडी क्लस्टर के साथ सिंगल-टोन ड्रम वैरियंट की कीमत 59,925 रुपये है।

30843

TVS Motor ने अपनी एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल (entry-level motorcycle) Radeon का एक नया वैरियंट लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। 2022 TVS Radeon में आपको न सिर्फ बेहतर माइलेज मिलेगी, बल्कि इसमें बहुत सारे नए फीचर्स भी मिलेंगे। यह मोटरसाइकिल हाल में लॉन्च हुई Hero Splendor Plus XTEC को टक्कर देती हुई नजर आएगी। अगर आप भी किफायती रेंज में बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो यहां जान लेते हैं 2022 TVS Radeon के टॉप फीचर्स के बारे में…

नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस

2022 TVS Radeon 110 CC मोटरसाइकिल है। इस अपडेटेड वैरियंट को रिवर्स एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले पर आपको टॉप स्पीड, टाइम, एवरेज स्पीड, लो बैटरी इंडिकेशन,सर्विस इंडिकेशन, रियल टाइम फ्यूल सहित कुल 18 फीचर्स दिखाई देंगे। बात TVS Radeon के रेगुलर वैरियंट की करें, तो उसमें केवल एक एनालॉग डुअल-पॉट क्लस्टर की सुविधा मिलती है।

2022 TVS Radeon Launched in india

इंटेलिगो स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम

आपको बात दें कि TVS Radeon मोटरसाइकिल किफायती रेंज में बेहतर माइलेज प्रदान करती है। इसके माइलेज को बेहतर बनाए रखने के लिए कंपनी ने अब इसमें इंटेलिगो सिस्टम शामिल किया है, जो मोटरसाइकिल के निष्क्रिय होने पर इंजन को बंद कर देता है। इससे इसकी ईंधन दक्षता में सुधार होता है। फिर जब थ्रॉटल इनपुट दिया जाता है, तो यह वापस चालू हो जाता है।

यह भी पढ़ेंः Hyundai Creta को टक्कर देने आई Toyota Hyryder, स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स से लैस

109.7cc इंजन से लैस

कंपनी ने Radeon बाइक के मैकेनिकल में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह ही 109.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड BSVI कंप्लेंट इंजन है। यह अधिकतम 8.08 bhp और 8.7 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए पर्याप्त है। यह चार-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

कीमत और वैरियंट

TVS ने अपडेटेड Radeon को कुल चार वैरियंट्स में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती एलसीडी क्लस्टर के साथ सिंगल-टोन ड्रम वैरियंट की कीमत 59,925 रुपये है। एलसीडी क्लस्टर और इंटेलिगो फंक्शन के साथ डुअल-टोन डिस्क ब्रेक वैरियंट की कीमत 71,966 रुपये है। दोनों की कीमतें एक्स-शोरूम,नई दिल्ली है। इसके अलावा, अन्य दो वैरियंट रिवर्स/इंटेलिगो के साथ डुअल-टोन ड्रम ट्रिम व रिवर्स/इंटेलिगो के साथ डुअल-टोन डिस्क ट्रिम हैं।

10 लीटर का फ्यूल टैंक

बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2022 TVS Radeon में रेट्रो-स्टाइल सिंगल-पॉड हेडलैंप है, जिसमें बॉडी-कलर्ड काउल, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, 10 लीटर की क्षमता वाला स्लीक फ्यूल टैंक, सिंगल- पीस सीट, 18 इंच के पांच-स्पोक अलॉय व्हील, क्रोम-एक्सेंट रियर-व्यू मिरर हाउसिंग, फ्यूल-फिलर कैप आदि हैं।

यह भी पढ़ेंः नई Maruti Brezza सिर्फ 7.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, वैरियंट, इंजन के बारे में सबकुछ

Web Stories