3 लाख से कम कीमत में खरीदें ये टॉप 5 रेसिंग मोटरसाइकिल

2113

भारत में 3 लाख रुपये से कम में मिलने वाली रेसर बाइक्स की मांग में लगातार उछाल आया है। आजकल के युवा ज़्यादातर बाइक्स ही खरीदते हैं। तो यहां हमने भारत की टॉप पांच सबसे तेज मोटरसाइकिलों की लिस्ट दी है जिन्हें आप 3 लाख रुपये से भी कम दाम में खरीद सकते हैं।

  1. Bajaj Dominar 400 

Bajaj Dominar 400 इस लिस्ट में पहला नाम है। Bajaj की इस बाइक में आपको मिलेगा 373 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 34.5 BHP और 35 NM की पॉवर और टॉर्क पैदा करता है। Bajaj Dominar 400 की 156 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है और इसका मौजूदा एडिशन भारत में 1.48 लाख रुपये की कीमत पर बिक रहा है।

  1. TVS Apache RR 310

TVS मोटर कंपनी की ये बाइक Apache RR 310 सिर्फ़ अपनी शानदार लुक से ही आपको प्रभावित नहीं करता बल्कि ये उन सभी फीचर्स से लैस है जो एक हाई स्पीड मोटसाइकिल में होने चाहिएं। इस मोटरसाइकिल में आपको वही 313cc, सिंगल पॉड इंजन मिलेगा जो BMW G 310 R को भी पावर देता है। वहीं इसकी फ्यूल इंजेक्टेड मिल 33 NM पावर के साथ-साथ 28 Nm टार्क देती है जो बाइक को 160 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचने में मदद करता है। TVS Apache RR 310 फिलहाल भारत में 2.23 लाख रुपये की कीमत पर आपको मिल जाएगा।

  1. KTM 390 Duke

KTM 390 Duke 3 लाख कीमत ब्रैकेट में सबसे तेज स्ट्रीटफाइटर बाइक है। इस मोटरसाइकिल को पॉवर देने के लिए इसमें फिट किया गया है 373cc, सिंगल पॉड इंजन है जो सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन के लिए है और 43 bhp की पावर और 37 Nm का टार्क पैदा करता है। 390 Duke 167 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है और इसलिए इस सूची में नंबर तीन पर है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.38 लाख रुपये रखी गई है।

  1. KTM RC390 – KTM RC390

भारत की सबसे ज़्यादा ट्रैक फ्रेंडली मोटरसाइकिल है जिसे आप 3 लाख रुपये के बजट में खरीद सकते हैं। RC390 को पॉवर देने के लिए इसमें 373cc का सिंगल सिलेंडर इंजन फिट किया गया है जो सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन के लिए है और 43 BHP और 36 NM की पावर जेनरेट करता है। KTM RC390 179 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है, इस प्रकार यह इस सूची में नंबर दो स्थान पर है। आपको बता दें ये मोटरसाइकिल 5.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसलिए, यह एक स्पोर्ट्सकार को पीछे छोड़ सकता है। ये सुपर बाइक भारत में 2.36 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

  1. Kawasaki Ninja 300-

हाल ही में लॉन्च हुई नई 2018 कावासाकी निन्जा 300 भारत में 3 लाख रूपए के स्पोर्ट्सबाइक्स के क्लब में शामिल हो गई है। मोटरसाइकिल को पॉवर देने के लिए इसमें 296cc, पैरेलल ट्विन इंजन फिट किया गया है, जो 39 BHP और 27 NM का टॉर्क आउटपुट देता है। Kawasaki Ninja 300 182 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से हवा से बातें कर सकती है।

Web Stories