Samsung के 5G फोन पर मिल रही है 5,000 रुपये की छूट, जानें क्या है नया प्राइस

20034

पिछले साल Samsung ने अपने मिड बजट में Galaxy A52s को लॉन्च किया था। यह फोन अपनी शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ वॉटरप्रूफ और 5G फीचर के लिए काफी चर्चा में रहा। वहीं इसका प्रोसेसर भी गेमिंग के लिहाज से काफी खास माना गया। हालांकि उस वक्त यह जरूर कहा गया कि यदि इसका प्राइस थोड़ा कम होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता और आज कंपनी ने डिवाइस पर 5,000 रुपये की छूट देने की घोषणा कर दी है। इस ऑफर के बाद यह फोन काफी अच्छा कहा जाएगा। भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत 35,999 रुपये थी। वहीं इस ऑफर के बाद फोन को सिर्फ 30,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि सैमसंग का यह ऑफर ऑफलाइन स्टोर पर दिया जा रहा है। यह जानकारी सैमसंग के ही एक रिटेल पार्टनर के माध्यम से आई है। उन्होंने बताया है​ कि यह ऑफर फिलहाल सीमित समय के लिए है और कंपनी ने फोन का दाम फिलहाल कम नहीं किया है बल्कि उस पर इंटेंट कैशबैक दे रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं को खरीदारी के समय ही यह छूट प्राप्त होगी। गौरतलब है कि Samsung Galaxy A52s 5G को कंपनी ने 6 GB रैम और 128 GB मैमोरी और 8 GB रैम और 128 GB मैमोरी में पेश किया था जिनकी कीमत क्रमश: 35,999 रुपये और 37,499 रुपये थी। परंतु 5,000 रुपये की इस छूट के बाद इन फोंस को अब 30,999 और 32,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस खबर को पहले 91मोबाइल्स ने कवर किया है। इसे भी पढ़ें : जब खरीदना हो लेटेस्ट प्रीमियम 5G स्मार्टफोन तो ये ऑप्शन बनेंगे आपकी पसंद

Samsung Galaxy A52s 5G के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A52s एक 5जी फोन है जिसमें आपको 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ sAMOLED डिसप्ले है। कंपनी ने इसे 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है। यह फोन IP67 सर्टिफाइड है जो आपको इसके पानी और धूल अवरोधक होने का भरोसा देता है। फोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसे भी पढ़ें : 5G से आगे 6G की तैयारी में जुटा Jio, इस अल्ट्राफास्ट नेटवर्क के हैं जबरदस्त फायदे

यह फोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है जो सैमसंग वनयूआई 3 आधारित है। वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने इसे क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर पेश किया है जो कि इस प्राइस में काफी अच्छा कहा जाता है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A52s 5G में क्वॉड रियर कैमरा उपलब्ध है जो ओआईएस जैसे फीचर्स के साथ आता है। वहीं मेन कैमरा एफ/1.8 अपर्चर वाला है और यह 64 मेगापिक्सल रेजल्यूशन सपोर्ट करता हैै। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर उपलब्ध है। फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। पावर बैकअप के लिए Galaxy A52s 5G में 4,500एमएएच बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Web Stories