Acer ने एयर प्यूरीफायर की नई रेंज को किया लॉन्च ,कीमत 16999 से शुरू

16204

आजकल एयर क्वालिटी हर दिन खराब होती जा रही है, प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ रही है जोकि सांस की बीमारियों को जन्म देती है। ऐसे में एयर प्यूरीफायर काफी हद तक फायदेमंद साबित होते हैं। इसी बात को समझते हुए Acer ने भारत में अपने दो नए एयर प्यूरीफायर – एसरप्योर कूल C2 और एसरप्योर प्रो P2 को लॉन्च किया है। ये स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4-इन-1 HEPA फिल्टर के साथ एयर क्वालिटी को कंट्रोल करते हैं जो आपके कमरे से हानिकारक वायरस, बैक्टीरिया, एलर्जी और प्रदूषकों को हटाकर आपके घर को सुरक्षित बनाते हैं। नया एसरप्योरप्रो और एसरप्योर कूल एडवांस फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स के साथ सांस लेने के लिए सुरक्षित हवा की जरूरत को पूरा करता है। आइए जानते हैं इनके प्राइस और फीचर्स के बारें में। इसे भी पढ़े : केंट ने बाज़ार में उतारा अपना नया Alps+ UV एयर प्यूरीफायर, जाने फीचर और कीमत

कीमत और उपलब्धता

बात कीमत की करें तो एसरप्योर कूल C2 और एसरप्योर प्रो P2 की कीमत 16999 रुपये से शुरू होती है आप इन्हें कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और कई अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं । इतना ही नहीं सभी शहरों में एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर भी ये उपलब्ध होंगे। इसे भी पढ़े : अगर खरीदने जा रहे हैं Air Purifier, तो पहले जान लें ये बातें, फायदे में रहेंगे

ख़ास फीचर्स

2–in-1 एयर सर्क्युलेटर एंड प्यूरीफायर एसरप्योर कूल एक एडवांस एयर ट्रांसमीट की सहायता से फ़िल्टर की गई ताजी हवा को घर के चारों ओर फैलता है। इसके साथ ही यह प्रोडक्ट 4-इन-1 HEPA फ़िल्टर के साथ एयर क्वालिटी को कंट्रोल करता है और 99 प्रतिशत तक वायुजनित बैक्टीरिया, 99.97 प्रतिशत अल्ट्राफाइन धूल, PM1.0, और एलर्जी को खत्म करता है। यह एक साफ़ और स्वस्थ इनडोर वातावरण को बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा एसरप्योर प्रो P2 और एसरप्योर कूल C2 को 99.99 प्रतिशत बैक्टीरिया 3.99 प्रतिशत कोरोनावायरस (229ई)1, और 99 प्रतिशत इन्फ्लूएंजा ए (H1 N1)2 वायरस की एक्टिविटी को प्रभावी ढंग से खत्म करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। HEPA Plus+ को थर्ड पार्टी रिसर्च सेंटर द्वारा प्रमाणित किया गया है। यह प्यूरिफायर और सर्कुलेटर 90 डिग्री ऊपर और नीचे और 80 डिग्री बाएं से दाएं एयर फ्लो करते हैं और करीब 12 मीटर तक स्वच्छ हवा सर्कुलेट करता है।

एसरप्योर प्रो और एसरप्योर कूल में आपको इफेक्टिव प्यूरीफिकेशन सिस्टम मिलता है जो घर को हाई कंसंट्रेशन नेगेटिव आयन से भर देती है और आपको स्वस्थ रखते हुए अल्ट्राफाइन धूल और पीPM1.0 को पकड़ लेती है। इसके साथ ही आपको स्मार्ट सेंसर और एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो रियल टाइम डाटा देता है और इसके साथ ही यह लो एनर्जी का इस्तेमाल करते हुए बेहतर परफॉरमेंस देता है। और आपके घर के बच्चों की सेफ्टी के लिए इसमें आपको सेफ्टी लॉक भी मिल जाएगा।

Web Stories