500 रुपये से कम में खरीदें ये मल्टी-फंक्शन फ़ास्ट चार्जिंग केबल, अब किसी भी स्मार्टफोन को करें चार्ज

5597

स्मार्टफ़ोन की जरूरत बढ़ती जा रही है, हर घर में आपको 3 से 4 स्मार्टफोन आसानी से मिल जायेंगे और उनके साथ चार्जर भी। ऐसे में अगर आपको कही अर्जेंट ट्रैवेल करना पड़ जाए और आप मोबाइल फ़ोन का चार्जर घर पर ही भूल जाए तो यह एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। अक्सर यह भी देखा गया है कि लोग गाड़ी, घर और ऑफिस में अलग-अलग चार्जर रखते है।  आपको अगर चार्जर खोने या भूलने की आदत है तो आपको बार-बार नया चार्जर खरीदने की जरूरत पड़ती है और कई बार आपको डुप्लीकेट चार्जर भी खरीदने पड़ते है जो आपके मोबाइल फ़ोन को नुकसान पंहुचा सकते है। इस रिपोर्ट में हमआपको 500 रुपये कम कीमत वाले बेहतरीन मल्टी फंक्शन फास्ट चार्जिंग केबल के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आपको कई सारे चार्जर कैरी करने की समस्या से आज़ादी मिलेगी। 

Affordable Multi-Function Fast Charging Cable

1. Jstbuy मल्टी फंक्शन फास्ट चार्जिंग केबल

2. Narang मल्टी फंक्शन फास्ट चार्जिंग केबल

3. WeCool मल्टी फंक्शन फास्ट चार्जिंग केबल

Jstbuy मल्टी फंक्शन फास्ट चार्जिंग केबल

Jstbuy का ऑनलाइन मार्किट में काफी बड़ा नाम है और इसके गैजेट्स की क्वालिटी भी सुपीरियर होती है। अगर आप एक उम्दा कॉलिटी का मल्टी फंक्शन फास्ट चार्जिंग केबल लेना चाहते है तो आप इस कंपनी का (JBY-3IN1-MULTI) मॉडल देख सकते हैं।  यह केबल 3 इन 1 नायलॉन ब्रेडेड 3.0A डाटा केबल है। इसमें आपको माइक्रो USB, iOS और टाइप C मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मिलती है इसके साथ-साथ यह मल्टी USB केबल अलग-अलग इंटरफ़ेस की चार्जिंग की जरूरत को पूरा करती है।

इसमें लगे iOS प्लग से आप आसानी से कोई भी डेटा ट्रांसफर कर सकते है। यह मल्टी-फंक्शन फास्ट चार्जिंग केबल हाई-क्वालिटी के नायलॉन से बनी है जो इसे घिसने नही देती और इसको ज्यादा फ्लेक्सिबल और टिकाऊ भी बनाती है। इसे आप iPhone X, iPhone 8/8 Plus, iPhone 7/7 Plus, Samsung Galaxy S8/S8 Plus, Bluetooth हेडफ़ोन, पॉवर बैंक, कैमरा, Macbook Pro, Google Pixel, Nexus 6P, और अन्य USB डिवाइस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसमें आपको एक मीटर लंबी केबल मिलती है और इसमें लगे गोल्ड प्लेटेड कनेक्टर मिलते है जो हीट नही होते और ज्यादा चलते हैं। यह मॉडल आपको ब्लैक, गोल्डन, पिंक और रेड कलर का ऑप्शंस में मिल जाएगा। इसकी अमेज़न पर कीमत 399 रुपये है और कंपनी इस पर 3 महीने की वारंटी भी देती है। 

Narang मल्टी फंक्शन फास्ट चार्जिंग केबल

आप नारंग कंपनी का मल्टी फंक्शन फ़ास्ट चार्जर भी देख सकते है जो शायद आपकी पसंद बन सकता है।  इस फास्ट चार्जर का डिज़ाइन कॉम्पैक्ट और स्लीक है, जिसके चलते आप इसे अपनी पॉकेट में भी कैरी कर सकते है। यह आपको 3-इन-1 रिट्रैक्टेबल चार्जिंग केबल, बिल्ट-इन माइक्रो यूएसबी, यूएसबी-सी और आईओएस कनेक्टर के साथ मिलता है। इसका मैक्सिमम आउटपुट 3.0 ए तक हो सकता है,और यह बाकि 3-इन-1 केबल्स की तुलना में तेजी से चार्ज कर सकता है और टैबलेट और क्विक चार्जिंग डिवाइस के लिए बेहतर काम करता है।

इसकी लंबाई 4 फीट/1.2 मीटर घर, ऑफिस, कार, ट्रैवेल के समय उपयोग करने के लिए बेस्ट है। इससे आप अपना कोई भी लैपटॉप, स्मार्टफोन और क्सबॉक्स भी कनेक्ट करके चार्ज कर सकते है। यह आपको मल्टीकलर ऑप्शन में मिलेगा, जिसकी कीमत 399 रुपये है। कंपनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है। 

WeCool मल्टी फंक्शन फास्ट चार्जिंग केबल

आप WeCool कंपनी का “DC-04” मॉडल भी देख सकते हैं। यह फास्ट मल्टी फ़ंक्शन और यूनिवर्सल चार्जिंग 3 इन 1 केबल है जिससे आप अपना कोई भी स्मार्टफोन, पॉवर बैंक मिंटो में चार्ज कर सकते हैं। यह हाई-क्वालिटी नायलॉन की बनी है जो इसे फ्लेक्सिबल, मज़बूत और टिकाऊ बनाती है, जिससे आप इसे ड्राइव करते समय, अपने ऑफिस या घर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक प्रीमियम चार्जिंग केबल है और इसका डिज़ाइन काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक भी है। 

अगर आपको भी ट्रैवेल के दौरान मल्टीप्ल फ़ोन चार्जर कैरी करने में समस्या लगती है तो आप इस मल्टी फंक्शन फास्ट चार्जिंग केबल को चुन सकते हैं। इसमें आपको 3 फ़ीट लंबी चार्जिंग केबल मिलती है WeCool की यह मल्टी फंक्शन फास्ट चार्जिंग केबल आपको ब्लैक कलर में मिलेगी। इसकी कीमत 349 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।  

Web Stories