200 रुपये से कम में बेस्ट हैं ये Airtel, Jio, Vi के प्रीपेड प्लान, जानें बेनिफिट्स के बारे में

21608

बीएसएनएस (BSNL) के प्रीपेड प्लान भले ही क्यों न किफायती हो, लेकिन लोगों की मजबूरी है कि उन्हें Airtel, Jio, Vi के प्लान की तरफ मूव करना पड़ता है। दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरटेल (Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vi) और रिलायंस जियो (Jio) के पास अपने ग्राहकों के लिए कई सस्ते प्रीपेड प्लांस (Prepaid Plans) मौजूद हैं। अगर 200 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान की तलाश है, तो आप डेटा, वैधता और अतिरिक्त लाभों की ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते हैं। ज्यादातर प्लान 1GB से 1.5GB डेटा बेनिफिट के साथ आते हैं। यहां Airtel, Jio और Vi के 200 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान दिए गए हैं।

Airtel Prepaid Plans

एयरटेल (Airtel) के पास 200 रुपये से नीचे के तीन प्रीपेड प्लान हैं – 179 रुपये, 155 रुपये और 99 रुपये।

  • एयरटेल के 179 रुपये के प्रीपेड प्लान में मासिक रिचार्ज विकल्प की सुविधा मिलती है, जिसमें 28 दिनों की अवधि के लिए 2GB डेटा, असीमित कॉल और 300 एसएमएस की पेशकश की जाती है। अतिरिक्त बेनिफिट्सट के तौर पर यूजर्स को मोबाइल वर्जन Amazon Prime का 30-दिन का निःशुल्क ट्रायल, निःशुल्क हैलो ट्यून्स और निःशुल्क Wync Music की सुविधा मिलती है।
  • एयरटेल के 155 रुपये के प्रीपेड प्लान में कुल मिलाकर 1GB डेटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा है। प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 24 दिनों की है। यह एयरटेल के 179 रुपये के प्लान के समान अतिरिक्त लाभों के साथ आता है।
  • एयरटेल का 99 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिए 200MB डेटा के साथ एक स्मार्ट रिचार्ज विकल्प है। कॉल मुफ्त नहीं हैं और इसके लिए 1 पैसे/सेकंड का शुल्क लिया जाता है। एसएमएस के भी चार्ज लगते हैं। लोकल एसएमएस के 1 रुपये और एसटीडी एसएमएस के लिए 1.50 रुपये का शुल्क लिया जाता है।
    यह भी पढ़ेंः जबरदस्त फीचर्स के साथ 2022 BMW X3 डीजल भारत में लॉन्च, कीमत 65.50 लाख रुपये

Jio Prepaid Plans

200 रुपये से कम में Jio के प्रीपेड प्लान भी मौजूद हैं। इसमें आपको 1GB/दिन और 1.5GB/दिन की सुविधा मिलती है। कंपनी के पास दो 1GB/दिन पैक हैं, एक 179 रुपये में और दूसरा 149 रुपये में।

  • Jio के प्रीपेड प्लान 149 रुपये में 1GB /दिन (20GB कुल डेटा), असीमित वॉयस कॉल, 100 SMS/दिन, सभी 20 दिनों की वैधता प्रदान करता है।
  • Jio 179 रुपये का प्रीपेड प्लान 149 रुपये के प्लान के समान ही लाभ प्रदान करता है, सिवाय इसके कि वैधता 24 दिनों के लिए है। साथ ही, कुल डेटा सीमा 24GB है।
  • Jio 119 रुपये में प्रीपेड प्लान पेश करता है, जो 14 दिनों के लिए लाभ प्रदान करता है। इसमें 1.5GB/दिन पैक की सुविधा है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉल, 300 एसएमएस और 1.5GB / दिन डेटा (21GB कुल डेटा) के साथ आता है।
    इसमें Jio यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud की सुविधा मिलती है।
    यह भी पढ़ेंः OnePlus ने डॉल्बी ऑडियो के साथ लॉन्च किए सस्ते Smart Tv, मिलेगा जबरदस्त एक्सपीरियंस

Vi Prepaid Plans

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के यूजर्स के पास 200 रुपये की रेंज के तहत कुछ प्रीपेड प्लान हैं।

  • वोडाफोन आइडिया के 155 रुपये के वीआई प्रीपेड प्लान में 24 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल, 300 एसएमएस और 1 जीबी डेटा मिलता है।
  • 149 रुपये में वीआई प्रीपेड प्लान है, जिसमें 21 दिनों के लिए 1GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की पेशकश की जाती है। दिलचस्प बात यह है कि इस प्लान में कोई SMS बेनिफिट नहीं मिलता है।
  • 199 रुपये में वीआई प्रीपेड प्लान 200 रुपये के तहत एक और पेशकश है। यह प्रति दिन 1 जीबी डेटा, 100 SMS / दिन और 18 दिनों के लिए असीमित कॉल प्रदान करता है।
  • वीआई 200 रुपये से कम मासिक योजना चाहने वाले ग्राहकों के लिए 179 रुपये में एक योजना प्रदान करता है। यह असीमित कॉल, 2 जीबी डेटा और 28 दिनों के लिए 300 SMS प्रदान करता है। अन्य सभी योजनाओं के विपरीत वीआई 179 योजना अतिरिक्त लाभ के रूप में वीआई मूवीज और टीवी तक एक्सेस प्रदान करती है।
    यह भी पढ़ेंः Range Extender से बढ़ जाएगी Wifi Router की रेंज और स्पीड, कीमत भी ज्यादा नहीं

Web Stories