Airtel ने भी दिया ग्राहकों को मंथली प्लान, जानें नए रिचार्ज की कीमत

24354

टेलीकॉम कंपनी Airtel ने 30 दिन और महीने भर के रिचार्ज प्लान को पेश कर दिया है। Jio और Vodafone Idea के मंथली रिचार्ज प्लान पेश होने के बाद एयरटेल ने भी ज्यादा देर न करते हुए 319 रुपये मंथली प्लान व 296 रुपये के 30 दिन वैधता वाले रिचार्ज को पेश किया है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में जियो ने 296 रुपये में 30 दिन का रिचार्ज प्लान और 259 रुपये में मंथली रिचार्ज प्लान पेश किया था। साथ ही वोडाफोन आइडिया ने भी मंथली और 30 दिन के रिचार्ज प्लान 337 और 327 रुपए में पेश किए थे।

यह भी पढ़ें: Toyota Innova Electric अवतार में आई सामने, जानें कब होगी इंडिया में सेल

Airtel 296 रुपये प्लान के बेनिफिट्स

एयरटेल के 296 रुपये के रिचार्ज प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलेगी। प्लान के मुताबिक ग्राहकों को 30 दिनों में 25GB डेटा दिया जाएगा। 25GB डाटा की समाप्ति के बाद यूजर से 50 पैसे प्रति एमबी चार्ज वसूला जाएगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा होगी। इसके अलावा प्लान में अमेज़न प्राइम OTT का 30 दिन का ट्रायल,  Apollo 24/7 circle का 3 महीने उपयोग, upskills-shaw academy लर्निंग प्लेटफार्म का उपयोग, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, Airtel Wynk music और Hellotunes जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी।

Airtel 319 रुपये प्लान के बेनिफिट्स

एयरटेल का 319 रुपये का रिचार्ज, एक कैलेंडर प्लान है।  जिसका मतलब है की इसमें ग्राहकों को महीने में जितने दिन होंगे, उसके मुताबिक वैधता मिलेगी। प्लान में  2GB डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा, जिसके तहत महीने में ग्राहकों को 56GB से लेकर 62GB डेटा तक मिल पाएगा। प्लान खत्म होने के बाद यूजर को 64kbps की स्पीड मिलती रहेगी। साथ ही फ्री कॉलिंग और SMS के फीचर्स 296 रिचार्ज प्लान की तरह ही होंगे। इस प्लान में भी कंपनी अमेज़न प्राइम का 30 दिन का ट्रायल,  Apollo 24/7 circle का 3 महीने उपयोग, upskills-shaw academy लर्निंग प्लेटफार्म का उपयोग, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, Airtel Wynk music और Hellotunes जैसी तमाम सुविधाएं दे रही है।

यह भी पढ़ेंः फुल चार्ज में 160-220 km की रेंज देती हैं ये Electric Scooter, जानें फीचर से लेकर कीमत तक

बताते चलें कि, TRAI के निर्देशों के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों ने 30 दिनों की वैधता का एक प्लान और एक महीने भर की वैधता का प्लान शुरू किया है।

Web Stories