All New Brezza आज भारत में हो रही है लॉन्च, Venue और Nexon को फिर मिलेगी कड़ी टक्कर

All-New Brezza में 25 से ज्यादा बदलाव और 45 से ज्यादा नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। कंपनी भी रेगुलर इसके नए-नए फीचर्स का खुलासा कर रही है।

30627

जिस गाड़ी का इंतजार पूरा देश काफी समय से कर रहा है आज वह लॉन्च होने जा रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं  Maruti Suzuki की All-New Brezza  के बारे में। आज (30 जून) इसे नए अवतार में लॉन्च किया जा रहा है, बस थोड़ी देर में इसकी कीमत का खुलासा हो जाएगा। साथ ही, सभी फीचर्स की जानकारी भी सामने आ जाएगी। माना जा रहा है कि All-New Brezza  को 8 लाख रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा। इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक सिर्फ 11,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं।  

25 से ज्यादा बदलाव के साथ आएगी विटारा
नई विटारा ब्रेजा में अब हमेशा के लिए विटारा नाम को हटा दिया जाएगा अब यह सिर्फ ब्रेजा नाम से जानी जाएगी। इस बार All-New Brezza में 25 से ज्यादा बदलाव और 45 से ज्यादा नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। कंपनी भी रेगुलर इसके नए-नए फीचर्स का खुलासा कर रही है। डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में आपको नयापन देखने को मिलेगा। नए मॉडल में इलेक्ट्रिक सनरूफ, नया हाइब्रिड इंजन, 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ESP जैसे फीचर्स खास होंगे।

कंपनी ने कहा है कि हमें भरोसा है कि नई ब्रेजा भी भारतीय सड़कों पर राज करेगी और भारतीय ग्राहकों का दिल जीतेगी।  इसका बाहरी लुक अब ज्यादा स्टाइलिश होगा।  इसमें नई ग्रिल देखने को मिलेगी। इसके अलावा, इसमें नए ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प्स, नया बंपर, नए फॉगलैंप्स, नई स्किड प्लेट, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, और नए टेललैंप आपको आकर्षित करते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: यहां 20,000 से कम में मिल रहे हैं Honda Activa से लेकर TVS Jupiter, ऐसे उठाएं बेस्ट डील का फायदा

इसके इंटीरियर में भी इस बार काफी नयापन देखने को मिल  सकता है।  इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 इंच infotainment सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 360 Degree कैमरा और वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। इतना ही नहीं कार में 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और स्ट्रोंग बॉडीशेल जैस फीचर्स मिल रहे हैं।

Web Stories