Android 13 कब आएगा आपके फोन में, जानें इससे जुड़ी पूरी डिटेल

30466

सभी एंड्रॉयड डिवाइस इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही Google नया एंड्रॉयड 13 पेश करने वाला है। बता दें कि जहां अभी कुछ स्मार्टफोंस को एंड्रॉयड 12 वर्जन का अपडेट नहीं मिला है, गूगल ने एंड्रॉयड 13 के बीटा 1 वर्जन की की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। यह भी बताया जा रहा है कि गूगल ने इसके लिए डेवलपर प्रीव्यू का इंतजाम किया, इसके तहत तीन बीटा अपडेट होंगे। जब सभी गतिविधियां सामान्य होंगी, तो Android 13 वर्जन को आने वाले महीनों में पेश किया जाएगा।

गूगल द्वारा पेश किए जाने वाले Google Pixel स्मार्टफोंस पर सबसे पहले एंड्रॉयड 13 बीटा 2 वर्जन रिलीज किया जाएगा। जिसके बाद अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी एंड्रॉयड 13 के साथ सामने आ सकती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एंड्राइड 13 से जुड़ी बड़ी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं, यहां आप जान पाएंगे कि आपका डिवाइस एंड्रॉयड 13 अपडेट के काबिल है या नहीं? इसके साथ ही एंड्रॉयड 13 कब आने वाला है।

कब आ सकता है Android 13

बता दें कि गूगल ने एंड्रॉयड 13 लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वहीं बीटा 3 और 4 वर्जन को जून और जुलाई में सामने लाया जा सकता है। जब टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद सही मायने में कंपनी इससे संतुष्ट होगी, तो इसे आने वाले अगस्त में सभी यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।

कैसा होगा नया Android 13

जहां फिलहाल एंड्रॉयड 13 के आने की बातें जोर पकड़ रही हैं, इसी बीच बताया गया है कि इस नए एंड्रॉयड 13 में बेहतरीन सुरक्षा और प्राइवेसी के फीचर दिए जाएंगे। साथ ही इसमें कुछ बदलाव ऐसे भी होंगे, जो आपके एंड्रॉयड फोन में मौजूद एप्लीकेशंस को दिखाने और डिस्प्ले पर एक अलग तरह अनुभव कराएंगे। यानी कि इंटरफेस काफी अलग और आसान होने वाला है। गूगल इस नए एंड्रॉयड 13 में कई बदलाव के साथ सामने आने वाला है। जिससे स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस पर भी काफी फर्क पड़ेगा। 

Android 13 के लिए बीटा डिवाइस की लिस्ट

  • Google Pixel 6 Pro, Google Pixel 6, Google Pixel 5a 5G, Google Pixel 5, Google Pixel 4a / 5G, Google Pixel 4 XL, Google Pixel 4
  • OnePlus 10 Pro
  • Realme GT 2 Pro
  • Vivo X80 Pro
  • Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro and Xiaomi Pad 5
  • Oppo Find X5 Pro
  • Asus Zenfone 8
  • Lenovo P12 Pro
  • Nokia XR20
  • AQUOS sense6
  • Tecno Camon 19 Pro
  • ZTE Axon 40 Ultra

इन सभी डिवाइस को सबसे पहले अपडेट किया जाएगा। जिसके बाद अन्य नए और फ्लैगशिप मोबाइल डिवाइस को नया Android 13 अपडेट मिलेगा। 

Web Stories