Asus ने भारत में लॉन्च किए किफायती Chromebooks, कीमत 17,999 रुपये से शुरू

7772

Asus ने भारत में फ्लिपकार्ट की साझेदारी के साथ किफायती Chromebook Flip C214, Chromebook C423, Chromebook C523 और Chromebook C223 लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं। ये क्रोमबुक्स मॉडल क्रोम ओएस पर रन करते हैं। इसमें आपको Google ऐप्स का एक सूट, मजबूत डिजाइन दिखने को मिलेंगे। Asus Chromebook C423 और Chromebook C523 को टच और नॉन-टच दोंनो डिस्प्ले विकल्पों में पेश किए गए हैं।

Asus Chromebooks की कीमत

आसुस क्रोमबुक फ्लिप C214 की कीमत 23,999 रुपये है। कंपनी ने इसे सिंगल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आसुस क्रोमबुक C423 नॉन-टच मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है, जबकि टचस्क्रीन मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। इन्हें सिल्वर कलर में पेश किया गया है। आसुस क्रोमबुक C523 की नॉन-टच मॉडल के लिए 20,999 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि टच मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। इसे सिल्वर कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है। अंत में Asus Chromebook C223, जो कि सबसे सस्ता है, इसकी कीमत 17,999 रुपये है। इसे ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। इन सभी आसुस क्रोमबुक्स की बिक्री 22 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Asus Chromebook Flip C214

आसुस क्रोमबुक फ्लिप सी214 में 11.6 इंच का एचडी (1,266×768 pixels) एंटी-ग्लेयर टच डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। इसका 360-डिग्री हिंज आपको लैपटॉप को कई मोड में उपयोग करने की सुविधा देता है। क्रोमबुक इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 600 के साथ डुअल-कोर इंटेल सेलेरॉन एन4020 प्रोसेसर पर रन करता है। यह 4 GB एलपीडीडीआर 4 रैम और 64 जीबी eMMC स्टोरेज के साथ आता है। यह माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए आपको एक USB 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट, दो USB 3.2 जेन 2 टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 एमएम कॉम्बो ऑडियो जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर मिलता है। Asus Chromebook Flip C214 का कीबोर्ड स्पिल-रेसिस्टेंट है और लैपटॉप US MIL-STD 810G मिलिट्री-ग्रेड स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यह 50Whr बैटरी के साथ आता है, जो 11 घंटे तक चल सकता है।

Asus Chromebook C423

आसुस क्रोमबुक सी423 में 14 इंच का एचडी (1,366×768 पिक्सल) टच डिस्प्ले (वैकल्पिक), 16:9 आस्पेक्ट रेशियो और 200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह Intel सेलेरॉन N3350 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें Intel HD ग्राफिक्स 500, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह दो यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर के साथ आता है। इसमें 38Whr की बैटरी दी गई है। यह 720p वेबकैम से लैस है। इसमें गूगल असिस्टेंट वॉयस-रिकग्निशन फीचर भी है।

Asus Chromebook C523

आसुस क्रोमबुक सी523 में 15.6-इंच एचडी (1,366×768 pixels) टच डिस्प्ले (वैकल्पिक) है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है और अधिकतम ब्राइटनेस 200 निट्स है। क्रोमबुक्स में Intel HD ग्राफिक्स 500 के साथ Intel Celeron N3350 डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। Chromebook में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 38Whr की बैटरी दी गई है। यह 720p HD वेबकैम से लैस है। आसुस क्रोमबुक C523 में 2 यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट, 2 यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 mm हेडफोन जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर के साथ आता है।

Asus Chromebook C223

आसुस क्रोमबुक C223 में 11.6-इंच एचडी (1,366×768 pixels) नॉन-टच डिस्प्ले है, जिसमें 200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। यह इंटेल एचडी ग्राफिक्स 500 के साथ इंटेल सेलेरॉन एन3350 डुअल-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की सुविधा है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में एक यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 mm हेडफोन जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर शामिल हैं। Asus Chromebook C223 में 38Whr की बैटरी है। यह स्पिल-प्रतिरोधी कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें 720p एचडी वेब कैमरा भी है।

Web Stories