14500 रुपये सस्ता हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, महज 10 मिनट चार्ज करने पर चलेगा इतना किलोमीटर

5839

सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए फेम II (FAME II) स्कीम को रिवाइज्ड किया है। जिसमें अब घरेलू इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर सरकार की तरफ से ज्यादा सब्सिडी मिलेगी। ऐसे में अब बैंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy के पॉपुलर स्कूटर Ather 450X की कीमत भी अब कम काफी कम हो गई है। जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा। Ather 450X की कीमत में अब पूरे 14,500 रुपये की कटौती हुई है।

14,500 रुपये की कटौती हुई

जानकारी के लिए बता दें कि पहले इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी 10,000 रुपये प्रति kWh थी। जिसे बढ़ाकर अब सरकार ने इसे 15,000 रुपये प्रति KWh कर दिया है। जिस वजह से Ather 450X की कीमत पर भी असर पड़ा है। कीमत कम होने के बाद Ather 450X की कीमत अब 144,500 रुपये हो गई है। जबकि पहले इसकी कीमत 159,000 लाख रुपये थी

Ather Plus की कीमत अब 125,490 रुपये हो गई है जबकि पहले इसकी कीमत 139,990 लाख रुपये थी। इस बारे में Ather Energy के सीईओ ने बताया कि, “FAME नीति में संशोधन, सब्सिडी में 5 फीसदी  प्रति KWh की वृद्धि एक अभूतपूर्व कदम है। महामारी के बाद भी दोपहिया वाहनों की बिक्री ठीक रही है वहीं इस सब्सिडी से इसमें तेजी आने की उम्मीद है।हालांकि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी नई कीमत अपडेट नहीं की गई हैं, उम्मीद है कि जल्द ही इन्हें वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

एडवांस्ड फीचर्स

Ather 450X में कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं जबकि Ather 450 Plus में आपको थोड़े कम फीचर्स मिलते हैं। Ather 450X में एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया गया है, ये नए सिस्टम डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है, जिसमें कॉल रिसीव करने और कैंसिल करने, म्यूजिक प्ले करने और चेंज करने और नेविगेशन जैसे फीचर का भी ऑप्शन आपको मिलता है। Ather 450 Plus में में ब्लूटूथ और कॉल फीचर्स नहीं मिलते।

10 मिनट चार्ज करने पर चलेगा इतना किलोमीटर

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kwh की क्षमत का बैटरी पैक दिया गया है। यह 6kW की पावर और 26Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर मात्र 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर तक की रफ़्तार पकड़ सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। महज 10 मिनट चार्ज करने पर आप से 15 किलोमीटर तक चला सकते हैं। फुल चार्ज पर यह 116 किलोमीटर तक चलता है। कंपनी इस स्कूटर पर तीन साल की वारंटी दे रही है।  

Web Stories