पिछले महीने कैसी रही Bajaj और TVS की बिक्री, जाने यहां

14358

टू-व्हीलर कंपनियों ने अक्तूबर महीने के बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिए हैं। वहीं देश की दो बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों ने बीते महीने (अक्तूबर 2021)  अपनी बिक्री के नतीजे जारी किये हैं। जीहां हम बात कर रहे हैं Bajaj Auto और TVS Motor की। इस समय देश में फेस्टिव सीजन  का माहौल है और कंपनियों को उम्मीद है कि बिक्री के नतीजे बेहतर होंगे, लेकिन पिछले महीने की बिक्री कैसी रही है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।

बजाज ऑटो की बिक्री गिरी

बात करें तो बजाज ऑटो कि तो कंपनी ने पिछले महीने (अक्तूबर 2021) में कुल 4.39 लाख वाहनों की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 5.12 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी। सालाना आधार पर कंपनी को बिक्री में 14 प्रतिशत का नुकसान देखने को मिला है। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 22 प्रतिशत घट गई। वहीं कंपनी ने पिछले साल अक्तूबर में 2.81 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी, जो अक्तूबर 2021 में घटकर 2.18 लाख यूनिट्स रह गई। कंपनी को निर्यात में भी 4 प्रतिशत का घाटा हुआ है। बीते महीने उसने कुल 2.21 लाख यूनिट्स का निर्याता किया था। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 2.31 लाख यूनिट्स था। 

टीवीएस की भी घटी बिक्री

दूसरी तरह टीवीएस मोटर को भी नुकसान झेलना पड़ा है ।  कंपनी को अक्तूबर के महीने में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत का घाटा हुआ है। कंपनी ने अक्तूबर में कुल 355,033 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि अक्तूबर 2021 में कंपनी ने 394,724 यूनिट्स बेचे थे।  अक्तूबर 2021 में घरेलू दोपहिया वाहनों की 258,777 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई,  जोकि बीते साल की समान अवधि में बेची गई 301,380 यूनिट्स की बिक्री से 14 प्रतिशत कम है। अब इस महीने में कंपनियों को उम्मीद है कि बिक्री के अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे । 

Web Stories