Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिर हुई शुरू, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में

2957

देश की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak (चेतक) के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। ग्राहक इस स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। लेकिन याद रहे, इस स्कूटर की बुकिंग कैंसल करने पर 1,000 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ेगा।

अभी हाल ही में बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की कीमतों में इजाफा किया था,  कंपनी ने चेतक के अर्बन वेरिएंट पर 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है, जबकि इसके प्रीमियम ट्रिम की कीमत में 5000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। Bajaj Chetak Urbane के लिए 1.15 लाख रुपये देने होंगे जबकि इसके Chetak Premium के लिए आपको 1.20 लाख रुपये देने होंगे।

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube से अधिक महंगा हो गया है। इन दोनों स्कूटर्स में कांटे की टक्कर है। परफॉरमेंस के मामले में ये दोनों ही स्कूटर्स काफी पसंद भी किये जा रहे हैं।

फीचर्स की बात करें तो चेतक में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर और IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। नोट करने बात यह है कि इसकी बैटरी रिमूवेबल नहीं है, यानी आप बैटरी को स्कूटर से बाहर निकाल नहीं सकते। इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट) दिए हैं। फुल चार्ज होने पर यह 95 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा, जबकि सपोर्ट मोड पर यह 85 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

नया चेतक बेहद प्रीमियम स्कूटर है और यह रेट्रो स्टाइल में आता है। कंपनी ने इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है। इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, प्रीमियम स्विच गियर, फुल-एलईडी लाइटिंग और डिजिटल कंसोल मीटर देखने को मिलते हैं। इस सयय चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में सिर्फ पुणे और बंगलूरू में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Web Stories