Bajaj Pulsar सीरिज में आया Dagger Edge एडिशन, जानें इनकी खासियत और कीमत

3370

देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो (bajaj auto) ने अपनी पल्सर रेंज बाइक में ‘Dagger Edge’ एडिशन को पेश किया है। इस नए एडिशन में Pulsar 150, Pulsar 180 और Pulsar 220F शामिल हैं। कंपनी बीच-बीच में पल्सर सीरिज को बेहतर बनाने के लिए नए एडिशन पेश करती रहती है, लेकिन इस बार नई Dagger Edge पल्सर एडिशन सीरिज में क्या कुछ नया और खास देखने को मिलने वाला है आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।

कीमत

कीमत की बात करें तो बजाज पल्सर के Dagger Edge एडिशन के Pulsar 150 की कीमत 1,01,818 रुपये रखी गई है, जबकि Pulsar 150 Twin-Disc की कीमत 1,04,819 रुपये रखी है। जबकि Pulsar 180 की कीमत 1,09,651 रुपये और Pulsar 220F की कीमत 1,28,250 रुपये रखी गई है। अब इस कीमत में ग्राहकों को इन बाइक्स में क्या कुछ दिया गया है।

Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन

इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहों किया गया है। इसमें 149.5cc का फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 13.8bhp की पावर और 13.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस नए एडिशन को दो मेट कलर स्कीम पर्ल व्हाइट और सफायर ब्लू कलर में पेश किया गया है।

Pulsar 180 Dagger Edge एडिशन

इस बाइक में 178.6cc का इंजन दिया गया है जो 16.8 bhp की पावर और 14.52 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।  इस बाइक में भी ब्लैक-व्हाइट ग्रॉफिक्स और हाइलाइट्स दिए गए हैं। वहीं स्पार्कल ब्लैक वाली बाइक में केवल रेड ग्रॉफिक्स को ही शामिल किया गया है।

Pulsar 220F Dagger Edge एडिशन

इस बाइक के इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया है, इसमें 220 cc का इंजन का  इंजन लगा जो 20.1bhpकी  पावर और 18।55Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक को भी पर्ल व्हाइट, वॉल्केनिक रेड, स्पार्कल ब्लू और सफायर ब्लू कलर में पेश किया गया है।

Web Stories