Bajaj Pulsar NS 125 भारत में हुई लॉन्च, अपने सेगमेंट की है सबसे स्टाइलिश बाइक

3151

देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (bajaj auto) ने अपनी नई Pulsar NS 125 को भारत में लॉन्च कर दिया है, इस बाइक के साथ 125cc बाइक सेगमेंट में ग्राहकों के लिए एक और ऑप्शन आ गया है। आपको बता दें कि यह बाइक  Pulsar NS 160 के ही तर्ज पर बनी है और इसका डिजाइन भी काफी हद तक इस बाइक से मिलता है। तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन डिटेल्स के बारे में।

डिजाइन और कीमत

नई पल्सर NS125 का डिजाइन बेहद स्पोर्टी है, यह अपने सेगमेंट की भी सबसे ज्यादा स्पोर्टी दिखने वाली बाइक है, इसके बाद होंडा SP125 बाइक आती है जोकि बेहद स्टाइलिश है। बाइक का डिजाइन Pulsar NS 160 जैसा ही है। कंपनी ने इस बाइक को खास यूथ को टारगेट करने के लिए ही डिजाइन किया है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 93,690 रुपये है, यह बाइक ब्लू, ग्रे, रेड और ऑरेंज कलर्स में मिलेगी।

इंजन

इस बाइक में 125cc का 4 स्ट्रोक, BS6, DTS-i, EI इंजन लगा है जोकि 8.82kW और 11Nm  का टॉर्च देता है यह इंजन 5स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।  यही इंजन पल्सर 125 में भी देखने को मिलता है। यह एक पावरफुल इंजन है जोकि सिटी के साथ हाईवे पर भी काफी बढ़िया परफॉरमेंस देता है।

डायमेंशन

इस बाइक का कर्ब वजन 144kg है,  इसकी लंबाई 2012mm, चौड़ाई 810mm, हाईट 1078mm, व्हीलबेस 1353mm और ग्राउंडक्लेरेंस 179mm है। बाइक के दोनों टायर्स 17 इंच के हैं।  बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट व्हील में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।

इनसे से है मुकाबला

बजाज की नई पल्सर NS125 का सीधा मुकाबला होंडा SP125, होंडा शाइन और हीरो ग्लैमर जैसी कामयाब बाइक्स से ही होगा। इस बाइक के आ जाने से अब इस सेगमेंट में मुकाबला काफी बढ़ गया है, देखना होगा ग्राहकों को यह बाइक कितना  पसंद आती है।  इस सभी बाइक में यही बाइक सभी महंगी भी है।

Web Stories