Benelli ने सस्ती एडवेंचर TRK 251 बाइक को भारत में किया लॉन्च, यहां जानें कीमत

17318

इटालियन बाइक निर्माता कंपनी बेनेली ने भारत में नई एडवेंचर मोटरसाइकिल TRK 251 लॉन्च की है। इस मोटरसाइकिल का डिजाइन और इसके फीचर्स इसे खा बनाते हैं। कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 2.51 लाख रुपए रखी है । बेनेली इंडिया TRK 251 के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकि है। ग्राहक इस मोटरसाइकिल को 6000 रुपए की टोकन राशि में बुक कर सकते हैं । कंपनी इस पर पूरे 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी के साथ आती है। इस नई मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन और KTM 250 Duke से होगा।

इंजन की बात करें तो  नई TRK 251 में 250cc का फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जोकि 9250rpm पर 25.8PS की पावर और 8000 rpm पर 21.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस बाइक में एक बड़ा 18-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है  जो टूरिंग क्रेडेंशियल के हिसाब से अच्छा है। यह बाइक ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी ब्लैक और ग्लॉसी ग्रे सहित तीन कलर ऑप्शन में आती है। इस बाइक का डिजाइन काफी आकर्षित करता है, इस इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसे कहीं भी आराम से राइड कर सकते हैं। इसमें 170mm का अच्छा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak या TVS iQube, जानें किस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मारी बाजी

इस बाइक के लॉन्च पर बेनेली इंडिया के एमडी, विकास झाबख ने कहा कि हम  भारत में अपनी नई TRK 251 एडवेंचर मशीन लॉन्च करने के लिए एक्साइटेड हैं। नई TRK 251 एक बेस्ट हाई परफॉरमेंस वाली एडवेंचर टूरर बाइक है जोकि काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक में है। यह भी पढ़ें: Maruti Ignis को बदल सकते हैं इलेक्ट्रिक कार में, जानें कितना आएगा खर्च

इसका डिजाइन, एग्रेसिव स्टाइल, अल्ट्रा-कंफर्टेबल एर्गोनॉमिक्स और हाई पर्फोर्मेंस के साथ आती है।  हम भारत में बेनेली (Benelli) फैमली में और अधिक कस्टमर्स के जुडने की उम्मीद करते हैं। टीआरके 251 उनकी एंट्री टू एडवेंचर है। अब देखना होगाब भारत में नई TRK 251 बाइक को कितना पसंद किया जाएगा।

Web Stories