4000 रुपये से शुरू होती है इन पोर्टेबल एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव की कीमत, मिलेगी 3 साल की वारंटी भी

मौजूदा समय में 1 TB External Hard Disk सबसे ज्यादा पॉपुलर है। आज यानी 31 मार्च, 2023 को वर्ल्ड बैकअप डे (world backup day) भी है। आइए आपको बताते हैं एक टीवी वाले कुछ अच्छे एक्सटर्नल हार्ड डिस्क के बारे में।

Highlights

  1. आज यानी 31 मार्च, 2023 को वर्ल्ड बैकअप डे है
  2. किफायती रेंज में मौजूद हैं 1टीबी हार्ड डिस्क
  3. डाटा बैकअप में काम आ सकते हैं ये पोर्टेबल हार्ड डिस्क
16359

आज के दौर में डाटा (Data) का क्या महत्व है यह किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में अगर आपका डिवाइस अचानक से क्रैश हो जाए या फिर चोरी हो जाए तो डाटा का नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है अपने डाटा का बैकअप लेना। देखा जाए, तो डाटा के बढ़ते उपयोग की वजह से बड़े स्टोरेज विकल्पों की जरूरत बढ़ गई है। यूं तो आजकल कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन में अच्छी इंटरनल स्टोरेज आ रही है, लेकिन फिर भी अपने डाटा का बैकअप लेने और डिवाइस में स्पेस खाली करने के लिए एक्सटर्नल हार्ड डिस्क (External Hard Disk) एक अच्छा ऑप्शन है। डाटा स्टोरेज और ट्रांसफर के साथ ही इसे अपने साथ कैरी करना भी आसान है। ये कई स्टोरेज कैपेसिटी के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है। मौजूदा समय में 1 TB External Hard Disk सबसे ज्यादा पॉपुलर है। आज यानी 31 मार्च, 2023 को वर्ल्ड बैकअप डे (world backup day) भी है। आइए आपको बताते हैं एक टीवी वाले कुछ अच्छे एक्सटर्नल हार्ड डिस्क के बारे में।

ये हैं 1 TB वाले बेस्ट एक्सटर्नल हार्ड डिस्क

  • Western Digital WD Elements 1 TB Hard Disk
  • Seagate Backup Plus Slim 1 TB External HDD
  • Toshiba Canvio Basics 1TB Portable External HDD
  • lenovo Portable 1TB External HDD (GXB0Z91293)
  • Transcend TS1TSJ25M3S StoreJet Portable External Hard Drive

Western Digital WD Elements 1 TB Hard Disk

वेस्टर्न डिजिटल डब्ल्यूडी एलिमेंट्स (Western Digital WD Elements 1 TB Hard Disk) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अल्ट्रा फास्ट डाटा ट्रांसफर क्षमता वाली WD ELEMENTS HARD DRIVE, USB 3.0 और USB 2.0 दोनों तरह की डिवाइस के साथ कम्पेटिबल है। 11.1 ×8.2 ×1.5 cm साइज और 130 grams वजन की वजह से इसे कहीं भी अपने साथ कैरी करना आसान है। 5400 RPM (Revolution per minute ) के साथ इस हार्ड डिस्क पर 3 साल की वारंटी मिल जाती है। अमेजन पर इसकी कीमत फिलहाल 4,199 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः 1000 रुपये की रेंज में खरीदें ये हाई स्पीड Ceiling Fan, 5 स्टार रेटिंग और 2 साल की वारंटी से लैस

Seagate Backup Plus Slim 1 TB External HDD

सीगेट बैकअप प्लस स्लीम 1टीबी एक्सटर्नल एचएचडी (Seagate Backup Plus Slim 1 TB External HDD) पॉलिश एल्यूमीनियम बॉडी में मिल जाती है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। इसमें आपको तीन साल की Rescue Data Recovery Services मिलती है, जिससे आपके डाटा को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिलता है। यह यूएसबी 3.0 इंटरफेस को सपोर्स करता है और 5400 RPM (Revolution per minute ) प्रदान करता है। इसमें आपको 3 साल की सीमित वारंटी के साथ-साथ Adobe Creative Cloud Photography के लिए चार महीने की सदस्यता और Mylio Create के लिए एक साल का complimentary subscription भी मिल जाता है। Window और Mac दोनों के साथ compatible ये हार्ड ड्राइव अपने 11.5 x 7.8 x 1.2 सेमी के कॉम्पैक्ट साइज और 126 ग्राम वजन की वजह से काफी ट्रैवल फ्रेंड्ली भी है। कई आकर्षक रंगों में आने वाली इस हार्ड डिस्क की कीमत फ्लिपकार्ट पर 3,998 रुपये है।

Toshiba Canvio Basics 1TB Portable External HDD

डार्ड डिस्क की लिस्ट में Toshiba Canvio Basics 1TB Portable External HDD भी ऑप्शन है। मैट फिनिश में आने वाली इस हार्ड डिस्क में इनबिल्ट Internal shock sensor मिल जाता है जो अचानक गिरने और अचानक होने वाले मूवमेंट की स्थिति में पावर कट करके आपके डाटा को सुरक्षित रखता है। यह फाइलों को तेजी से ट्रांसफर करने में आपकी सहायता कर सकता है, क्योंकि यह सुपरस्पीड USB 3.2 Gen 1 तकनीक द्वारा संचालित है। प्लग एंड प्ले ऑपरेशन के साथ आने वाली तोशिबा कैविओ बेसिक्स में 3 साल की वारंटी मिल जाती है। इसकी कीमत अमेजन पर 3,999 रुपये है।
 यह भी पढ़ेंः गर्मी से बचने के लिए खरीद सकते हैं ये Air Cooler, जानें कीमत, फीचर और ईएमआई की डिटेल

Lenovo Portable 1TB External HDD (GXB0Z91293)

अगर आप पोर्टेबल, लाइट वेट और पॉकेट साइज हार्ड ड्राइव देख रहे हैं तो 2.5 इंच में लेनोवो पोर्टेबल 1TB External HDD (GXB0Z91293) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस डिजाइन में आपको एफ 510 का शॉकप्रूफ, प्रेशर रजिस्टेंट, जिसमें 8KV तक anti-static resistance और soft rubber underbelly जैसे फीचर मिल जाते हैं, जो आपके डाटा को किसी भी तरह के नुकसान से सुरक्षित रखती है। 6 x 11.8 x 1.28 cm और 127 gm वजन में अवेलेबल यह हार्ड ड्राइव F510 हाई डाटा ट्रांसफर स्पीड प्रदान करता है और USB 2.0 और 3.0 के साथ कम्पेटिबल है। ग्रे कलर में अवेलेबल इसमें भी 3 साल की वारंटी के साथ यह हार्ड डिस्क 7,560 रुपये में अमेजन पर मिल जाएगी।

Transcend TS1TSJ25M3S StoreJet Portable External Hard Drive

मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस चेसिस से बनी Transcend TS1TSJ25M3S StoreJet Portable External Hard Drive थ्री-स्टेज शॉक प्रोटेक्शन सिस्टम के साथ आती है, जो इसे मजबूत और टिकाऊ बनाती है, जिससे झटके की स्थिति में भी आपका डाटा सुरक्षित रहता है। यह USB 3.1 Gen 1 इंटरफेस का समर्थन करता है और 5 Gbps तक की ट्रांसफर स्पीड प्रदान करता है। इसमें वन टच ऑटो बैकअप बटन मिल जाता है, जो कि एक बटन दबाते ही आपके डाटा का तुरंत बैकअप लेता है। ट्रांसेंड हार्ड ड्राइव में आपको 256-bit AES file और फोल्डर एनक्रिप्शन मिल जाता है जो की आपके डाटा को unauthorized एक्सेस से बचता है। इसमें मिलने वाला Transcend elite data management software डाटा को आर्गेनाइज्ड और अप टू डेट रखता है। कंपनी इस पर 3 साल की वारंटी दे रही है। फिलहाल अमेजन पर इसकी कीमत 5,222 रुपये है।
 यह भी पढ़ेंः BLDC Ceiling Fan से बिजली का बिल हो जाएगा आधा, मिलेगी 5 साल तक की वारंटी भी

Web Stories