सस्ते में खरीदें 1 टन वाले ये 5 स्टार Inverter Split AC, बस इतना करना होगा मासिक खर्च

23609

गर्मी की दस्तक के साथ लोगों ने एयर कंडीशनर (Air Conditioner) की तलाश शुरू कर दी है। बाजार में एयर कंडीशनर हर रेंज में मौजूद है, लेकिन इसकी खरीदारी के दौरान आपको ध्यान रखना होगा कि कमरे का साइज क्या है। अगर आपके कमरे का साइज 90 स्क्वायर फुट के आस-पास है, तो 1 टन की क्षमता वाला भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि एसी की क्षमता जितनी अधिक होगी, तो बिजली बिल का भार भी उतना ही अधिक पड़ेगा। 1 Ton वाले इनवर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर (Inverter Split Air Conditioner) 5 Star रेटिंग और Wi-Fi जैसी तकनीक के साथ आने लगे हैं। अगर ईएमआई पर खरीदने की सोच रहे हैं, तो 1 टन वाले ये एसी 1500 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ेंः iVOOMi ने लॉन्च किए दो शानदार Electric Scooters, 130 km तक रेंज का दावा

Panasonic 1 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Split Air Conditioner
अगर आपके कमरे का साइज छोटा है, तो फिर पैनासोनिक का यह 1 टन वाला 5 स्टार वाई-फाई इनवर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर (Split Air Conditioner) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह Amazon Alexa और Google Assistant के साथ काम करता है यानी बोल कर भी एसी को कंट्रोल कर पाएंगे। इस इनवर्टर स्प्लिट एसी में तांबे के कंडेनसर कॉइल के साथ एक इनवर्टर कंप्रेसर की सुविधा है। यह उच्च आर्द्रता वाले तटीय क्षेत्रों में बेहतर कूलिंग के लिए ब्लूफिन तकनीक से लैस है।

एयर कंडीशनिंग इकाई को न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है और इसे चलाने के लिए स्टेबलाइजर्स की आवश्यकता नहीं होती है। इसका PM 2.5 एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम हवा को स्वच्छ और ताजा बनाए रखने के लिए हवा में मौजूद कणों को हटाता है। आपको बता दें कि यह वाई-फाई एयर कंडीशनर है। इसके अलावा, इसमें वन टच सर्विस के साथ स्मार्ट डायग्नोसिस, शील्ड ब्लू एंटी करप्शन टेक्नोलॉजी, कस्टमाइज स्लीप प्रोफाइल, मिराज के साथ रिमोट एक्सेस और कंट्रोल आदि की सुविधा है।

अमेजन पर अभी 28 प्रतिशत छूट के साथ यह 36,490 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी दे रही है। आप इसे 1,718 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Whirlpool 1 Ton 5 Star Inverter Split AC
व्हर्लपूल का यह इनवर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनिंग 5 स्टार रेटिंग से लैस है, इसलिए आपको ज्यादा बिजली बिल की चिंता नहीं होनी चाहिए। इसका डिजाइन आपको पसंद आ सकता है। यह काफी टिकाऊ लगता है। यह स्लिक, स्टाइलिश और सुरुचिपूर्ण दिखता है। इसके अलावा, रिमोट में एर्गोनोमिक डिजाइन और बैकलिट है।

इसकी क्षमता 1 टन है यानी छोटे कमरे में लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। परफॉर्मेंस के मामले में भी यह बेजोर है। कंप्रेसर अच्छा प्रदर्शन करता है। इसकी एयर डिलीवरी रेट 430 सीएफएम है। इसमें ऑटो हॉरिजॉन्टल स्विंग और PM 2.5 फिल्टर भी है। यह डस्ट फिल्टर, डीह्यूमिडिफायर के साथ आता है।

यह प्रोडक्ट 39 प्रतिशत छूट के साथ अमेजन पर 33,480 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी दे रही है। इसे 1,576 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 25 मार्च को लॉन्च होगा हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki DT 3000, फुल चार्ज में 180-220 KM चलेगी

LG 1 Ton 5 Star Inverter Split AC
एयर कंडीशनर के मामले में एलजी के बेहतर ब्रांड माना जाता है। अगर एलजी का एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह 5 Star Inverter Split AC भी एक विकल्प हो सकता है। यह कंवर्टिबल 5-in-1 कूलिंग तकनीक से लैस है। यह कमरे की स्थिति के अनुसार उसे कूलिंग प्रदान करता है। इसमें 4-स्टेप एनर्जी कंट्रोल फीचर भी है। डुअल इनवर्टर न सिर्फ ऊर्जा की बचत करता है, बल्कि बेहतर कूलिंग भी प्रदान करता है।

यह 5 स्टार रेटिंग से लैस है। इसका ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन वाला कॉपर इसे जंग से बचाता है। इसके स्पेशल फीचर्स की बात करें, तो इसमें डुअल इनवर्टर (Dual Inverter), ओशन ब्लैक फिन, कंवर्टिबल 5-इन-1 कूलिंग, 4 वे स्विंग, क्लीन फिल्टर (Clean Filter), मैजिक डिस्प्ले, हाई-ग्रूव्ड कॉपर, मानसून कंफर्ट, स्मार्ट डायग्नोसिस सिस्टम आदि शामिल हैं। यह स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन (120V Approximately Equal 290V) है। इसमें आपको ऑटो क्लीन, स्लीप मोड जैसे फीचर्स भी आपको मिलते हैं।

प्रोडक्ट 1 साल की वारंटी के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर 27 प्रतिशत छूट के साथ यह अभी 35,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे 1,231 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 78 हजार डाउन पेमेंट देकर ले आएं सबसे सेफ Tata Punch, इतना पड़ेगी मंथली EMI

Web Stories