ये हैं भारत की बेस्ट 110cc इंजन वाली बाइक्स, माइलेज 110 के पार

2065

भारत  में 100cc इंजन वाली बाइक्स के बाद 110cc इंजन वाली बाइक्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है, दरअसल यह सेगमेंट ऐसे लोगों को टारगेट करता है जिनको ज्यादा माइलेज के साथ पावर भी चाहिए होती है। आर अप भी एक ऐसी ही बाइक की तलाश में हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको भारत में मौजूदा बेस्ट 110cc वाली बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

Bajaj CT110

बजाज ऑटो की CT110 किफायती बाइक की लिस्ट में यह एक लोकप्रिय नाम है। CT110  में दो वेरिएंट मिलते हैं, जिनकी कीमत 46,413 रुपये और 50,771 रुपये है, ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शो रूम हैं। इंजन की बात करें तो इस बाइक में 115.45 cc का इंजन लगा है जो 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm टॉर्क देता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बेहतर बाइक के फ्रंट व्हील में 130 mm ड्रम ब्रेक लगा है. जबकि इसके रियर व्हील में 110 mm ड्रम के साथ CBS की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से असरदार ब्रेकिंग मिलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 70 km की माइलेज दे सकती है।डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती है बाइक का कर्व वजन 118 किलोग्राम है।

Bajaj Platina 110 H-Gear

110cc बाइक सेगमेंट में बजाज की ही Platina 110 H-Gear काफी अच्छी बाइक के रूप में जानी जाती है। यह बाइक अपने सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक है। इस बाइक को कई बार अपग्रेड भी किया है। Platina 110 H-Gear की कीमत दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 59,802 रुपये रखी है। इंजन की बात करें तो इसमें BS6 कम्प्लायंट 115cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 8.44hp की पावर और 9.81Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रॉक्स-चार्ज्ड ट्विन स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 74 km तक की माइलेज दे सकती है।

Hero Passion Pro

एक लंबे समय से हीरो की पैशन प्रो अपने सेगमेंट में खास जगह बनाए हुए है। 110cc इंजन सेगमेंट में यह एक बेहतर दिखने वाली बाइक है. इंजन की बात करें तो इस बाइक में BS6 कंप्लाइंट वाला 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 9.02 Bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 4 स्पीड गियर्स लगे हैं लेकिन हमारे हिसाब से यह बाइक अगर 5 गियर्स के साथ आती तो बेहतर होता। बाइक में लगा इंजन नए XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है जिसकी वजह से ज्यादा माइलेज और बेहतर एक्सीलेरेशन मिलता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 60km की माइलेज दे सकती है.यह बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,190 रुपये है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं।

Honda Livo

अपने स्टाइलिश डिजाइन की वजह से होंडा की Livo अपने सेगमेंट में एक पॉपुलर बाइक है। इंजन की बात करें तो बाइक में BS6, 110cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है. जो 6.47 kW की पावर और 9.30 Nm का टॉर्क देता है, इसमें 4 स्पीड गियर्स लगे हैं. यह इंजन एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी से लैस है। बाइक में कंपनी ने साइलेंट-स्टार्ट फीचर शामिल किया है। इस बाइक की कीमत 69,422  से शुरू होती है। बाइक में नया DC हेडलैंप, इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 74 km तक की माइलेज दे सकती है।

TVS Sport

और आखिर में बात करते हैं इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स के बारे में। 110 इंजन में TVS मोटर की Sport काफी शानदार बाइक है, डिजाइन से लेकर माइलेज तक में यह बाइक सबसे किफायती मशीन बन चुकी है।  इस बाइक में दो ऑप्शन मिलते हैं, जोकि किक और सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन में है. इसके किक स्टार्ट मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 54,850 रुपये और सेल्फ स्टार्ट मॉडल की कीमत 61,525 रुपये है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में BS6, 110cc का इंजन लगा है जोकि 6.1KW की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये हैं. यह इंजन ET-Fi टेक्नोलॉजी से लैस है। जिसकी वजह से 15 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलती है। एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के मुताबिक इस बाइक ने माइलेज का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड के मुताबिक  TVS Sport  एक लीटर में 110.12 kmpl की माइलेज देती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है।बाइक में लगे फ्रंट और रियल सस्पेंशन अच्छे हैं जोकि खराब रास्तों पर अपना काम आसानी से कर जाते हैं। यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक है जिसमें हेडलाइट के साथ DRL की सुविधा मिल रही है।

Web Stories