600 रु से कम की ईएमआई पर घर ले आएं ये दमदार Inverter Battery, मिलती हैं 54 महीनों तक की वारंटी

22105

अगर घर या ऑफिस के लिए बेहतर पावर बैकअप चाहते हैं, तो फिर इनवर्टर बैटरी (Inverter Battery) का दमदार होना जरूरी है। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है, तब भी बेहतर पावर बैकअप वाली बैटरी खरीद सकते हैं। इन दिनों ऑनलाइन कई कंपनियां इनवर्टर बैटरी पर बेहतर डील ऑफर कर रही हैं। आप चाहें, तो 600 रुपये से कम की ईएमआई पर 150Ah वाली बैटरी खरीद सकते हैं। आइए जान लेते हैं कुछ अच्छे इनवर्टर बैटरी के बारे में, जो घरेलू और ऑफिस उपयोग के लिहाज से परफेक्ट हो सकती हैं।

EXIDE INDUSTRIES 150Ah Insta Brite Inverter Ups Battery
बेहतर पावर बैकअप के लिए इनवर्टर की बैटरी (Inverter Battery) का पावरफुल होना जरूरी है। भारत में एक्साइड बैटरियों (Exide batteries) का उपयोग लगभग 70 से अधिक वर्षों से किया जा रहा है। कंपनी ने उत्पाद को पिछले कुछ वर्षों में एडवांस हाइब्रिड तकनीक (advanced hybrid technology) को अपग्रेड किया है, जो हाई टेम्परेचर को सहन कर सकता है।

अत्यधिक पानी के नुकसान को रोकने के लिए बैटरी अद्वितीय हाइब्रिड मिश्र धातु प्रणाली से लैस है। उत्पाद में डुअल प्लेट सेपरेशन भी शामिल है, जो बैटरी में किसी भी विफलता को रोकता है। बैटरी में स्थापित फ्लोट गाइड तकनीक का उपयोग करके बैटरियों के लिए इलेक्ट्रोलाइट स्तर को देखा जा सकता है। टॉप ढक्कन को एंटी-स्प्लैश गार्ड के साथ निकाल दिया गया है। अमेजन पर इस इनवर्टर बैटरी की कीमत अभी 10,999 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 18 महीने की वारंटी दे रही है। इसे आप 518 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः 150 km की रेंज वाली Hop Oxo Electric Motorcycle लॉन्च के लिए तैयार, 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी

Amaron Inverter 150Ah Tall Tubular Battery
Amaron इनवर्टर 150Ah टॉल ट्यूबलर बैटरी घरेलू उपयोग के लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है। एमरॉन की बैटरी की इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह हर मौसम में कार्य कर सकता है। वैसे भी,भारत में विशेष रूप से गर्मियां कठोर हो सकती हैं, क्योंकि बिजली के तार पिघलने लगते हैं, जिससे बड़े पैमाने पर पावर ब्रेकडाउन की समस्या हो जाती है। इसलिए एमरॉन इनवर्टर बैटरी को विशेष रूप से कठोर भारतीय मौसम की स्थिति का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है।

बैटरी में हैवी पावर लोड की क्षमता है। बैटरियां हाई हीट को सहने के लिए कैल्शियम और अलॉय से बनी होती हैं, जो प्रोडक्ट को सबसे लंबे समय तक चलने वाले और कम रखरखाव वाले उत्पादों में से एक बनाती हैं। इनवर्टर की क्षमता 150Ah है। अमेजन पर 52 प्रतिशत छूट के साथ बैटरी अभी 12,450 रुपये में मिल रही है। इसे आप बस 586 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं। कंपनी प्रोडक्ट पर 12 महीने की वारंटी दे रही है।
यह भी पढ़ेंः 30 से 365 दिन वाले ये हैं बेहतरीन BSNL प्रीपेड प्लांस, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Luminous Shakti Charge SC 18054 150 Ah Tall Tubular Inverter Battery
ल्यूमिनस इनवर्टर बैटरी (luminous inverter battery) का यह मॉडल छह लेवल वाटर इंडिकेटर वाला ट्यूबलर बैटरी है। मजबूत बैटरी अब तक डिजाइन की गई सबसे लेटेस्ट बैटरियों में से एक है। इस ल्यूमिनस बैटरी का इलेक्ट्रोलाइट वॉल्यूम 18.2 लीटर है। वोल्टेज का उपयोग 12V के रूप में नाममात्र का है। इस बैटरी का चार्जिंग करंट दो मोड में चलता है। बूस्ट मोड या स्टार्टिंग करंट 15.10 है और ट्रिकल मोड 12.6 एमए (न्यूनतम) है।

उत्पाद अन्य सभी बैटरियों में से अधिकतम वारंटी अवधि के साथ आता है। बैटरी वेट की बात करें, तो ड्राई बैटरी का वजन लगभग 28.6Kg और भरी हुई बैटरी का वजन लगभग 51.6 Kg होता है। प्लेटों को बैटरी द्वारा बेहतर चार्ज के लिए डिजाइन किया गया है। अमेजन पर 23 प्रतिशत छूट के साथ बैटरी की कीमत 15,100 रुपये है। इस आप 711 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 54 महीने की वारंटी दे रही है।
यह भी पढ़ेंः कंप्यूटराइज्ड Sewing Machines से तैयार करें सुंदर कढ़ाई पैटर्न, ले आएं 2,000 रु की ईएमआई पर

Web Stories