1000 रुपये से कम में ले आएं 2 लीटर वाले ये Electric Kettle, मिलेगी 2 साल की वारंटी भी

अगर आपकी फैमिली बड़ी है, तो फिर 2-लीटर वाले इलेक्ट्रिक केतली (Electric Kettle) बेहतर विकल्प हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं बाजार में मौजूद कुछ अच्छे इलेक्ट्रिक केतली के बारे में, जो इस सर्दी में बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं…

15886

Electric Kettle: इलेक्ट्रिक केतली बड़े काम का है। खासकर सर्दी में इसकी जरूरत आपको ज्यादा पड़ सकती है। आपको गर्म पानी पीना हो या फिर चाय बनाना हो, इलेक्ट्रिक केतली (Electric Kettle) की मदद से ये काम बड़े झटपट तरीके से कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें, तो Electric Kettle का उपयोग खाना बनाने और सूप तैयार करने के लिए भी कर सकते हैं। देखा जाए, तो इलेक्ट्रिक केतली की साफ करना भी आसान होता है। अगर आपकी फैमिली बड़ी है, तो फिर 2-लीटर वाले इलेक्ट्रिक केतली (Electric Kettle) बेहतर विकल्प हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं बाजार में मौजूद कुछ अच्छे इलेक्ट्रिक केतली के बारे में, जो इस सर्दी में बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं…

किफायती रेंज में आते हैं ये 2 लीटर Electric Kettle

  • Candes Boiler Electric Kettle
  • LYMIO Travel Folding Electric Kettle
  • iBELL SEKB20LPlus Stainless Steel Electric Kettle
Best Electric Kettles In India

Candes Boiler Electric Kettle

कैंडेस बॉयलर इलेक्ट्रिक केतली स्टेनलेस स्टील (stainless steel) का उपयोग करके बनाई गई है, जो पूरी तरह से जंग प्रतिरोधी है। इसमें एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किया गया बॉडी है, जिसमें आपको एक सुविधाजनक टोंटी है, जिससे पेय डालना आसान हो जाता है। इसमें मजबूत हैंडल है। इस वजह से इस्तेमाल करने में भी आसान है। केतली में पावर इंडिकेटर के साथ एक सुविधाजनक ऑन और ऑफ बटन भी है। यह सेफ्टी और बिजली की बचत के लिए स्वचालित शट ऑफ फंक्शन (automatic shut off function) के साथ आता है। इस प्रोडक्ट को साफ करना आसान है, क्योंकि इसका मुंह चौड़ा है। इस प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट से 713 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।
यह भी पढ़ेंः जितना मर्जी हो चलाएं हीटर-गीजर, 275 का यह डिवाइस बिजली बिल कर देगा आधा, जानें कैसे करता है काम

LYMIO Travel Folding Electric Kettle

यह एक खास तरह का इलेक्ट्रिक केतली (Electric Kettle) है, जिसे आप आसानी से फोल्ड कर सकते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह 1-2 कप पानी को बहुत तेजी से गर्म करता है। इसकी मदद से आसानी से आप कॉफी, चाय, नूडल्स आदि भी तैयार कर सकते हैं। आप इसमें 0.6 लीटर तक पानी उबाल सकते हैं। यह काफी लाइटवेट है। हाई टेम्परेचर से सुरक्षा के लिए फूड ग्रेड सिलिकॉन से रेसिस्ट है। पानी बहुत गर्म होने पर भी यह इसे सुरक्षित रखता है। सिक्योरिटी फीचर के लिहाज से इसमें boil dry protection की सुविधा दी गई है। अगर केतली में पानी या फिर कोई दूसरी चीज नहीं होती है, तो ऑटोमैटिकली ऑफ हो जाता है। यह प्रोडक्ट FDA सर्टिफाइड है। इसे Blue, White, Pink कलर में खरीद सकते हैं। अभी इस प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमत 675 रुपये है।

iBELL SEKB20LPlus Stainless Steel Electric Kettle

iBELL SEKB20L Plus स्टेनलेस स्टील इलेक्ट्रिक केतली में हीटिंग प्लेट के साथ स्टेनलेस स्टील बायोनिक डिजाइन है। इसमें हाई क्वालिटी वाला महीन फिल्टर और थर्मिस्टर है। प्रोडक्ट ट्रिपल सेफ्टी प्रोटेक्शन फीचर के साथ आता है। इसमें आपको स्टीम रिएक्टर सेटिंग्स की सुविधा भी मिलती है। प्रोडक्ट को संचालित करना आसान है और उपयोगकर्ता को तत्काल चाय, कॉफी, गर्म पानी आदि तैयार करने में मदद करता है। उत्पाद में एक इंडिकेटर भी है, जो बिजली चालू होने पर रोशनी करता है। अच्छी बात यह है कि पानी उबलने पर स्वचालित रूप से बंद हो जाता है। इस प्रोडक्ट की कीमत अमेजन पर 974 रुपये है।

यह भी पढ़ें:झटपट गर्म पानी देगा ये अनोखा डिवाइस, ठंड में मिलेगी बड़ी राहत, कीमत भी ज्यादा नहीं

Web Stories