250cc इंजन में आती हैं ये हाई परफॉरमेंस बाइक्स, बेहतर राइड के साथ मिलेगी सेफ्टी

15841

स्पोर्ट्स बाइक्स का क्रेज़ यूथ में काफी देखने को मिलता है। लगातार इस सेगमेंट में नए-नए मॉडल्स आ रहे हैं। भारत में अब 250cc इंजन वाली बाइक्स की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए बजाज ऑटो ने भी दो नई बाइक्स को हाल ही में मार्केट में उतारा है।  इस रिपोर्ट में हम आपको 250cc इंजन वाली हाई परफॉरमेंस बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जो अपने स्पोर्टी डिजाइन के साथ-साथ एडवांस्ड फीचर्स से भी लैस हैं । अगर आप भी बाइकिंग का शौक रखते हैं और एक ऐसी ही स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है।

Suzuki Gixxer sf 250

अपने सेगमेंट में सुजुकी गिक्सर sf 250 काफी लोकप्रिय बाइक है जोकि अपने डिजाइन, फीचर्स और हाई परफॉरमेंस की वजह से काफी पसंद की जाती है, सिटी राइड से लेकर हाईवे पर इसे राइड करना आपको पसंद आएगा । इंजन की बात करें तो इस बाइक में 249cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, Fi इंजन लगा है, जोकि 26.5PS की पावर और 22.2Nm का टॉर्क देता है।  यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सिटी हाइवे के हिसाब से इस इंजन से सेट किया गया है ताकि आपको बेहतर राइड का अनुभव मिले। इस बाइक का कुल वजन 161Kg है, इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है बाइक का ग्राउंडक्लेरेंस 165mm है। बाइक में 17 इंच के टायर्स लगे हैं । सेफ्टी के लिए इस बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगा है। यह बाइक की कीमत 1.85 लाख रुपये है।

Bajaj Pulsar F250

बजाज ऑटो ने हाल ही में Pulsar F250 को भारत में उतारा है। यह एक स्पोर्टी बाइक है जोकि कई अच्छे फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन से लैस है। इंजन की बात करें तो इसमें  249.07cc का Single cylinder, 4 stroke, SOHC, 2 Valve, Oil cooled, FI इंजन दिया है जोकि 24.5 PS पावर और 21.5 NM का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में 17 इंच के टायर्स लगे हैं । सेफ्टी के लिए इस बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगा है। इस बाइक में LED प्रोजेक्टर यूनिपॉड हेडलैंप यूनिट के साथ फ्लैंकिंग रिवर्स-बूमरैंग LED DRL,मोनोशॉक सस्पेंशन, असिस्ट और स्लिपर क्लच, इन्फिनिटी डिस्प्ले कंसोल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस बाइक का वजन 162kg है। Pulsar F250 की एक्स शो रूम कीमत 1.40 लाख रुपये है। यह भी पढ़ें: फुल चार्ज में 611km की रेंज देने वाली आ रही है जबरदस्त कार, जानिये कीमत

Yamaha FZ 25

यामाहा की बाइक्स अपने स्पोर्टी डिजाइन के लिए काफी पॉपुलर हैं।  कंपनी की ‘FZ 25’ बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। बात इंजन की करने तो Yamaha FZ 25 और FZS 25 में 249cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 20.5 hp की मैसिमम पावर और 20.1 nm का टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर कम्फर्ट के लिए बाइक में 7 स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रोस सस्पेंशन सेटअप दिया है। सेफ्टी के लिए बाइक में ड्यूल चैंनल ABS की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 282mm डिस्क और रियर में 220mm रियर डिस्क ब्रेक लगे हैं । बाइक में 17 इंच के टायर्स लगे हैं।  इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.36 लाख रुपये है। यह भी पढ़े: मारुति सुजुकी S-Cross का आया नया अवतार, दीवाना बना देगा इसका डिजाइन

Web Stories