छोटी फैमिली के लिए 3 स्टार रेटिंग वाले ये हैं बेस्ट फ्रिज, जानिये कीमत

27497

आपकी छोटी फैमिली है या फिर आप बैचलर हैं और अपने घर के लिए इस गर्मी के मौसम में बढ़िया और किफायती रेफ्रीजिरेटर लेने की सोच रहें हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपके बहुत काम आएगी। इस रिपोर्ट में हम आपको सिंगल डोर, 3 स्टार एनर्जी सेविंग वाला रेफ्रीजिरेटर बता रहें हैं जो आपको कई एडवांस फीचर्स से लैस मिलेगा जो इस गर्मी में आपके काफी काम आयेंगे। ये फ्रिज आपको बड़ी कैपेसिटी के साथ-साथ फ्रीजर का भी बड़ा ऑप्शन मिल जाएगा। आइये जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में और डिटेल में…

Godrej 3 Star Single Door Refrigerator

गोदरेज होम एप्लायंस सेगमेंट में काफी बड़ा ब्रांड है और हम आपको इस ब्रांड का मॉडल नंबर ‎52141501SD02228 के बारें में बताने जा रहें हैं। यह आपको ‎215 लीटर की क्षमता के साथ मिलेगा जिसमें ‎182 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और ‎33लीटर फ्रीजर क्षमता मिल जाएगी। यह सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर है जो छोटी फैमिली या फिर बैचलर के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह आपको 3 स्टार एनर्जी सेविंग आता है जो सालाना आपकी काफी बिजली बचाता है। इसमें आपको मज़बूत ग्लास शेल्फ लगी मिलती है और साथ ही  रेफ्रिजरेटर के नीचे एक ड्राई स्टोरेज ड्रॉअर आपको सब्जियों को स्टोर करने देता है जिन्हें रेफ्रिजरेशन की जरूरत नहीं होती है। बेहतर कूलिंग रिटेंशन के लिए सबसे मोटा PUF इन्सुलेशन, बड़ा शेल्फ स्पेस और  सबसे बड़ा फ्रीजर स्पेस भी मिलता है। आपको यह मॉडल एक्वा ब्लू कलर में ऑनलाइन 16,990 रुपये की कीमत पर मिल जायेगा जिसके साथ आपको 1 साल  प्रोडक्ट पर और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी मिल जाती है।

Whirlpool 3 Star Single Door Refrigerator

व्हर्लपूल ब्रांड का मॉडल भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है और हम आपको 230 IMPRO PRM 3S ALPHA STEEL के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं। यह आपको ‎215 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलता है जिसमें आपको ‎181 लीटर की रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और ‎14 लीटर फ्रीजर क्षमता से लैस मिलेगा। यह सिंगल डोर फ्रिज है जो 3 स्टार एनर्जी सेविंग के साथ आता है जो आपकी बिजली की काफी बचत भी करता है।बात फीचर्स की करें तो यह मॉडल आपको हनीकॉम्ब लॉक के साथ 7 दिन ताज़गी के ऑप्शन के साथ आता है जो आपकी सब्जियों नमी बनाए रखता है, जससे वो फ्रेश रहती हैं। इसमें  स्पिल प्रूफ टफ ग्लास मिलता है जो टूटता नहीं और भारी से भारी सामान उठाने में सक्षम है। ख़ास फीचर्स में आपको इस मॉडल में स्टेबलाइजर फ़्री ऑपरेशन, आसान डीफ्रोस्टिंग, क्विक चिल ज़ोन, लार्ज वेजिटेबल क्रिस्पर और एंटी बैक्टीरियल गैसकेट भी मिल जाता है। आपको यह प्रोडक्ट अल्फा स्टील कलर में ऑनलाइन 16,990 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा जिस पर कंपनी 1 साल की प्रोडक्ट पर और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी देती है। यह भी पढ़ें:3000 से कम में घर और ऑफिस के लिए लायें ये बेस्ट किफायती CCTV कैमरा

Samsung 3 Star Single Door Refrigerator

इस लिस्ट में अब आपको सैमसंग ब्रांड के मॉडल नंबर RR24T285YCR/NL के बारें में बताते हैं। यह सिंगल डोर फ्रिज आपको 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ मिलता है जो बिजली भी बचाने में मदद करता है। यह आपको ‎230 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलता है जिसमें ‎205 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 25 लीटर फ्रीजर क्षमता के साथ मिल जाएगा। यह प्रोडक्ट डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर फीचर के साथ आता है जिसे किफायती और मैन्युअल डिफ्रॉस्टिंग की जरूरत पड़ती है। यह मीडियम साइज फैमिली के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। यह आपको FreshMax और बेस स्टैंड, ड्रॉअरऔर  स्टाइलिश ग्रांडे डोर डिज़ाइन बार क्रोम हैंडल के साथ मिल जाएगा। आपको यह मॉडल कैमेलिया बैंगनी कलर में मिलेगा जिसकी कीमत 18,390 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल प्रोडक्ट पर और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी देती है।  

Web Stories