32 इंच Smart TV खरीदना चाहते हैं, तो ट्राई कीजिए ये ऑप्शंस

2143

अगर आप छोटी स्क्रीन यानी 32 इंच वाले एलइडी स्मार्ट टीवी (LED Smart TV) खरीदना चाह रहे हैं, तो मार्केट में इसके ढेरों ऑप्शंस मौजूद हैं। आपको 17,000 रुपये से कम की कीमत में ब्रांडेड कंपनियों के स्मार्ट टीवी भी मिल जाएंगे। आइए जान लेते हैं 32 इंच स्मार्ट टीवी में क्या हो सकते हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शंस…

आईटेल स्मार्ट टीवी (Itel G3230IE Smart TV)
हाल ही में आईटेल (itel) ने की 32 इंच स्क्रीन (Itel G3230IE Smart TV) वाली स्मार्ट टीवी पेश किया है। इस स्मार्ट टीवी में आईपीएस एचडी (ISP HD) पैनल दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1366×768) है। स्क्रीन ब्राइटनेस 400 nits है। इसमें DLED बैकलाइट का सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 (Android TV 9) ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है।

यह 12W वॉट वाले 2 स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी तौर पर ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, 2 HDMI, 2 USB दी गई है। वॉयस कमांड के लिए Google Assitant से लैस है। साथ ही, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी ऐप (OTT Apps) का सपोर्ट भी मौजूद है। साथ ही, Google Play Store से 1000 से ज्यादा ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसका वजन 5.3 किग्रा है। स्मार्ट टीवी फ्रेमलेस डिजाइन में है। Itel की 32 इंच वाली 3230IE स्मार्ट टीवी की कीमत 16,999 रुपये है।

एलजी एचडी रेडी स्मार्ट एलइडी टीवी (LG HD Ready Smart LED TV)
अगर ब्रांडेट कंपनियों के स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो HD Ready Smart LED TV 32LM563BPTC (Dark Iron Gray) (2020 Model) को 16, 999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह टीवी 32 इंच में उपलब्ध है। यह Smart LED TV वेबओएस (WebOS) पर चलता है। इस टीवी पर आप Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar जैसे ऐप्स को आसानी से चला पाएंगे।

इसमें आपको 50Hz रिफ्रेश रेट और एक्टिव HDR जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको टीवी में सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल आदि को कनेक्ट करने के लिए दो HDMI ports दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें हार्ड ड्राइव या पेन ड्राइव को प्लग करने के लिए एक USB port है। टीवी को आसानी से वाई-फाई से कनेक्ट कर सकते हैं। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 10 w आउटपुट के साथ दो डाउन-फायरिंग स्पीकर, डीटीएस वर्चुअल: एक्स और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट मौजूद है।

सैमसंग वंडरटेनमेंट सीरीज (Samsung Wondertainment Series HD Ready LED Smart TV)
सैमसंग के Wondertainment Series HD Ready LED Smart TV UA32TE40AAKXXL (Titan Gray) (2020 model) को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें भी OTT ऐप्स के साथ स्क्रीन-मिररिंग की सुविधा मिलती है। स्क्रीन मिररिंग की खास बात यह है कि इसे आप अपने पर्सनल कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं और लाइव कास्ट को भी शेयर कर सकते हैं।

इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें आपको दो एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट मिलेंगे। साउंड क्वालिटी की बात करें , तो इसमें 20w स्पीकर आउटपुट और डॉल्बी डिजिटल प्लस सराउंड साउंड जैसे फीचर्स मौजूद है।

थॉमसन 32 इंच स्मार्ट टीवी (Thomson 9A Series 32 inch HD Ready LED Smart Android TV)
Thomson 9A Series का यह स्मार्ट टीवी बेजल लेस स्क्रीन के साथ आता है। Thomson की 9A सीरीज का 32PATH0011BL मॉडल 13,799 रुपये की कीमत में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसमें HD Ready डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60hz है। इसमें कई apps पहले से ही आपको मिलेंगे, जिनमें Netflix, YouTube और Prime video समेत कई प्री लोडेड ऐप्स मिलते हैं। साउंड के लिए इसमें 24 W के स्पीकर्स दिए हैं। यह एंड्ऱॉयड 9 पर काम करता है।इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं।

Web Stories