800 रु की ईएमआई पर घर ले आएं ये Smart TV, स्मार्ट फीचर से हैं लैस

21103

जब बात टीवी (TV) की आती है, तो इन दिनों कंपनियां हर रेंज में इसे पेश कर रही हैं। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है या फिर स्पेस की कमी है, तब भी आप बेहतरीन स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। वैसे, आपको बता दें कि कम कीमत वाला टीवी खरीदने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप महत्वपूर्ण फीचर्स से वंचित हो जाएंगे। इन दिनों कई फीचर-पैक बजट टीवी (budget TV) उपलब्ध हैं, जिन्हें आप बिना ज्यादा खर्च किए खरीद सकते हैं। इनमें अधिकतर स्मार्ट टीवी (smart TV) हैं, इसलिए आपको कंटेंट के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Redmi L32M6-RA

यह Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi का 32 इंच का स्मार्ट टीवी है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 32 इंच का एचडी डिस्प्ले और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल है। स्मार्ट टीवी शाओमी के कस्टम लॉन्चर PatchWall 4 के साथ Android 11 पर चलता है। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, IMDB इंटीग्रेशन, पैरेंटल लॉक के साथ किड्स मोड, यूनिवर्सल सर्च आदि फीचर्स मिल जाएंगे। रेडमी टीवी भी प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप्स के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आते हैं। आपको डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस वर्चुअल: एक्स और डीटीएस-एचडी के साथ 20W स्टीरियो स्पीकर भी मिलते हैं। Redmi L32M6-RA एक वैल्यू फॉर मनी बजट स्मार्ट टीवी है, जो शानदार फीचर्स से पैक है। अमेजन पर इस स्मार्ट टीवी की कीमत 14,998 रुपये है। इसे आप 706 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।
यह भी पढ़ेंः Poco का 5G फोन भारत में 15 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें खूबियां

OnePlus 32Y1

OnePlus 32Y1 में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 32 इंच का HD डिस्प्ले है। स्मार्ट टीवी वनप्लस कनेक्ट के साथ एंड्रॉयड टीवी 9.0 पर चलता है। वायस कंट्रोल की सुविधा के लिए Google असिस्टेंट है। इसमें गूगल प्ले स्टोर ऐप्स की सुविधा भी है। आप पसंदीदा ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको इन-बिल्ट क्रोमकास्ट की सुविधा मिलती है। अच्छी बात यह है कि यह टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी + हॉटस्टार जैसे सभी लोकप्रिय ऐप को भी सपोर्ट करता है। स्मार्ट टीवी में दो एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट हैं। आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W के स्पीकर भी मिलते हैं। OnePlus 32Y1 को फीचर-पैक बजट टीवी के लिए भी माना जा सकता है। अमेजन पर इसकी कीमत 16,499 रुपये है। इसे आप 777 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी दे रही है।
यह भी पढ़ेंः JioBook लैपटॉप जल्द लॉन्च होने की उम्मीद, क्या होगा जियो फोन की तरह किफायती, जानें डिटेल्स

AmazonBasics AB32E10SS

अगर आप फायर टीवी स्टिक के फैन हैं, तो AmazonBasics स्मार्ट टीवी के लिए जा सकते हैं। यह फायर टीवी ओएस पर एलेक्सा बिल्ट-इन, एलेक्सा वॉयस कंट्रोल और डिस्प्ले मिररिंग के साथ चलता है। स्मार्ट टीवी में डीटीएच सेट-टॉप-बॉक्स इंटीग्रेशन भी है, जिससे आप आसानी से डीटीएच टीवी चैनलों और ओटीटी ऐप्स के बीच स्विच कर सकते हैं। अमेजन बेसिक्स स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 32 इंच का एचडी डिस्प्ले है। यह डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस ट्रू सराउंड साउंड के साथ 20W स्पीकर से लैस है। अमेजन बेसिक्स स्मार्ट टीवी बजट टीवी है। अमेजन पर इस टीवी की कीमत 15,999 रुपये है। इसे आप 753 रुपये की मासिक EMI पर खरीद सकते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है।
यह भी पढ़ेंः BSNL ने पेश किया 197 रु का प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 2GB हाई-स्पीड डेटा के साथ मिलेगी 150 दिनों की वैधता

Web Stories