इन 4 बर्नर गैस स्टोव की मदद से कुकिंग होगी तेज़, कीमत 6000 रुपये से भी कम

14334

आप अगर बड़ी फैमिली में रहते हैं और आपका ज़्यादा टाइम किचन में खाना पकाने में जाता है तो अब समय है कि आप 4 बर्नर गैस स्टोव ख़रीदें। इन 4 बर्नर गैस स्टोव की मदद से आप एक साथ 4 डिश तो बना ही सकते हैं और इस से आपका समय भी काफी बच जाएगा। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही 4 बर्नर गैस स्टोव के कुछ बेहतरीन ऑप्शन बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये गैस बर्नर आपको कई एडवांस फीचर्स के साथ मिल जाएंगे जैसे कि मैनुअल इग्निशन, हीट रेजिस्टेंट टफेंड ग्लास टॉप और ब्रास बर्नर जो जल्दी गर्म होकर खाना पकाने का टाइम कम करने में मदद करते हैं। बात इनकी कीमत कि करें तो ये आपको बजट में आसानी से मिल जाएंगे। 

Best 4 Burner Gas Stove Under 6000

1. Elica 4 Burner Gas Stove

2. Surya Flame 4 Burner Gas Stove

3. Stovekraft 4 Burner Gas Stove

Elica 4 बर्नर गैस स्टोव

आप अपने घर के लिए उम्दा क्वालिटी का गैस स्टोव लेने की सोच रहें हैं तो Elica ब्रांड का मॉडल (‎594 CT DT VETRO 1J) आपके लिए बेस्ट और फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह 4 बर्नर गैस स्टोव आपको 58.5 x 56 x 13 सेंटीमीटर के साइज और 9.5 किलो के वेट में मिल जाएगा।

यह मॉडल आपको ब्रास से बना हुआ मिलेगा जिस पर आपको प्रीमियम फिनिश ग्लास टॉप मिल जाएगा। यह 4 बर्नर गैस स्टोव में आपको 2 छोटे, 1 मीडियम और 1 जंबो बर्नर मिल जाएंगे और साथ यह आसानी से इस्तेमाल होने वाली क्नॉब्स के साथ आपको मिल जाएगा । इसके अलावा यह मॉडल आपको रस्ट फ्री फीचर के साथ मिलता है। यह आपको डबल ड्रिप ट्रे स्टोव टॉप के साथ मिलता है जिसे क्लीन करना भी बेहद आसान है और इसके साथ ही आपको मिलते है ब्रास के बर्नर जो जल्दी गर्म होकर आपका खाना भी जल्दी पकाते हैं। इस पर आप किसी भी तरह के पैन को सपोर्ट करता है और आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इस प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमत 5,499 रुपये और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है। 

Surya Flame 4 बर्नर गैस स्टोव

इस लिस्ट में अब बात करते हैं Surya Flame के मॉडल (4B Supreme Black Glass SS NA) के बारें में जो आपको 4 बर्नर गैस स्टोव के ऑप्शन में मिल जाएगा। यह ब्रांड काफी पुराना है और अपने क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। आपको इस गैस स्टोव का साइज 95 x 48 x 7.6 सेंटीमीटर में मिलेगा और इसका वेट आपको 10 किलो मिल जाएगा। 

यह मॉडल आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा,जो इसको टिकाऊ बनाता है और इसका डिज़ाइन आपको मॉडर्न मिल जाएगा। यह मॉडल आपको सॉलिड ग्लास मटेरियल हुआ मिलेगा,जिसको क्लीन’करना भी बेहद आसान है। यह गैस स्टोव आपको ABS नॉब और एंटी स्किड रबर लेग के साथ मिलेगा और इसके साथ मिलते हैं  4 ब्रास बर्नर जिन पर आप किसी भी तरह के छोटे या बड़े पैन को आसानी से रख कर खाना बना सकते हैं। इसके साथ ही यह मॉडल आपको मैन्युअल इग्निशन के ऑप्शन में मिलेगा और आप इसे सिल्वर कलर में ख़रीद। इसकी ऑनलाइन कीमत 4,999 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Stovekraft 4 बर्नर गैस स्टोव

आखिरी में आपको बताते हैं Stovekraft ब्रांड के मॉडल (12079) का बारे में,जो आपको  20 x 25 x 25 सेंटीमीटर के साइज और करीब 10 किलो के वेट में मिल जाएगा। आपको यह 4 बर्नर गैस स्टोव स्टेनलेस स्टील बॉडी,कॉम्पैक्ट साइज और साथ ही एंटी स्किड रबर फ़ीट  के साथ मिल जाएगा। 

इस मॉडल में आपको 4 हाई क्वालिटी वाले ब्रोंज बर्नर लगे हुए मिलते हैं,जो जल्दी गर्म होते हैं और आपका खाना भी जल्दी पकाते हैं। इसकी ऊपर की बॉडी आपको टफन ग्लास से बनी हुई मिल जाएगी। यह मॉडल आपको मैन्युअल इग्नीशन के साथ मिलता है,जिसमें आपको सॉलिड नॉब लगे हुए मिलते हैं । इसके बर्नर हर तरह के पैन को सपोर्ट करने में सक्षम है और आपको यह मॉडल ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 3,499 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है। 

Web Stories