25,000 रु की रेंज में आते हैं ये 43-inch Smart TV, मिलेगी शानदार पिक्चर और साउंड क्वालिटी

6658

आजकल स्मार्ट टीवी (smart TV) किफायती हो गए हैं और आपको इसमें बहुत सारे विकल्प मिलते हैं। हालांकि एक बेहतर smart TV चुनना कभी भी आसान नहीं होता है, क्योंकि बाजार में बहुत सारी कंपनियों के स्मार्ट टीवी मौजूद हैं। टीवी की खरीदारी करते समय बजट के साथ टीवी की साइज का भी ध्यान रखना होगा। यदि आपका बजट 25,000 रुपये के आसपास है, तो इस रेंज में आपको 43 इंच के स्मार्ट टीवी (smart TV) मिल जाएंगे। इन स्मार्ट टीवी में आपको सभी तरह के आवश्यक फीचर्स मिल जाएंगे। आइए जानते हैं बाजार में मौजूद कुछ अच्छे Smart TV के बारे में, ताकि खरीदारी में आपको थोड़ी आसानी हो।

ये हैं बेस्ट 43-inch स्मार्ट टीवी

  • Sanyo 108 cm (43 inches) Kaizen Series Full HD Certified Android LED TV XT-43FHD4S
  • Vu 108 cm (43 inches) Full HD UltraAndroid LED TV 43GA
  • TCL 108 cm (43 inches) Full HD Certified Android Smart LED TV 43S6500FS

सान्यो 108 सेमी (43 इंच) काइजेन सीरीज एंड्रॉयड एलईडी टीवी

Sanyo का यह 43-इंच एंड्रॉयड टीवी 1080p (FHD) रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। हालांकि ये फीचर्स अब 43-इंच टीवी में आम हो गए हैं। पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाने के लिए कंपनी की माइक्रो-डिमिंग टेक्नोलॉजी (Micro-Dimming Technology) के साथ आता है। ऑडियो फीचर्स की बात करें, तो टीवी में डॉल्बी ऑडियो, डिजिटल साउंड प्रोसेसिंग और टू वे ऑडियो लिंक जैसी सुविधाओं के साथ 20W स्पीकर आउटपुट है। यह एंड्रॉयड 9 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है और इसमें गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में सेट-टॉप बॉक्स को जोड़ने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, गेमिंग कंसोल, स्ट्रीमिंग डिवाइस, 2 यूएसबी पोर्ट और एक 3.5 मिमी जैक शामिल हैं। सान्यो 43-इंच टीवी (Sanyo 43-inch TV) हेडफोन कनेक्ट करने के लिए उपयोगी 3.5 mm ऑडियो जैक के साथ आता है।

Sanyo 43-inch TV की कीमत अमेजन पर अभी 24,999 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है। इसे आप 1,177 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

वीयू 108 सेमी (43 इंच) फुल एचडी अल्ट्रा एंड्रॉयड एलईडी टीवी 43GA

Vu (वीयू) के 43 इंच के इस फुल एचडी टीवी (full HD TV) में 60 Hz रिफ्रेश रेट है। Vu 43 inches Full HD UltraAndroid LED TV में ए + ग्रेड पैनल है, जो बेहतर आउटपुट के लिए एडेप्टिव कंट्रास्ट, एमपीईजी नॉइज रिडक्शन तकनीक का उपयोग करता है। ऑडियो के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 24W आउटपुट और साउंड एन्हांसमेंट के लिए DTS स्टूडियो के लिए ARC और SPDIF पोर्ट दिए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 ओएस के साथ आता है। इसमें गूगल प्ले स्टोर के साथ बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें सेट-टॉप बॉक्स को जोड़ने के लिए 2 एचडीएमआई पोर्ट, ब्लू रे प्लेयर, एक गेमिंग कंसोल और 2 यूएसबी पोर्ट हैं। Vu TV हाई-एंड स्पीकर्स को जोड़ने के लिए ARC और SPDIF पोर्ट के साथ आता है।

Vu 108 cm (43 inches) Full HD UltraAndroid LED TV 43GA की कीमत फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है। यह 4,334 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी उपलब्ध है।

टीसीएल 108 सेमी (43 इंच) फुल एचडी सर्टिफाइड एंड्रॉयड स्मार्ट एलईडी टीवी 43S6500FS

TCL 43S6500FS एक और प्रभावशाली स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी है, जो बजट में स्मार्ट टीवी खरीदने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह फुल एचडी (full HD) रिजॉल्यूशन और 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। TCL का यह Smart LED TV ए + ग्रेड पैनल, माइक्रो डिमिंग, ट्रू कलर और 2K एचडीआर 10 जैसे फीचर्स से लैस हैं। ऑडियो के लिए इसमें Dolby Audio सपोर्ट के साथ 20W आउटपुट के 2 स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके कुछ स्मार्ट फीचर्स में बिल्ट-इन वाईफाई, प्ले स्टोर के साथ एंड्रॉयड 9 और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, वॉयस सर्च, सभी ओटीटी ऐप्स (OTT apps) के लिए सपोर्ट शामिल हैं। टीसीएल 43 इंच का टीवी (TCL 43-inch TV) उन लोगों के लिए एकदम सही हो सकता है, जिन्हें अपने स्मार्ट टीवी पर बैलेंस्ड परफॉर्मेंस चाहते हैं।

TCL 108 cm (43 inches) Full HD Certified Android Smart LED TV 43S6500FS की कीमत अमेजन पर अभी 25,890 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है। इसे आप अमेजन से 1,219 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Web Stories