40,000 रु. से कम में खरीद सकते हैं 50 इंच वाले ये Smart TV, जानें स्पेसिफिकेशंस

3220

अगर आप 40,000 रुपये से कम की रेंज में 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी (Smart TV) की तलाश में हैं, तो बाजार में आपको इस रेंज में कई कंपनियों के बेहतरीन स्मार्ट टीवी मिल जाएंगे। इसी रेंज में Daiwa ने Frameless डिजाइन वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 39,990 रुपये है। आइए जान लेते हैं 40,000 रुपये से कम की कीमत में आपके लिए किसी तरह के ऑप्शन मौजूद हैं…

Daiwa 4K UHD Smart TV D50162FL
दाईवा ने भारत में 4K UHD Smart TV D50162FL लॉन्च कर दिया है। 50 इंच स्क्रीन के साथ आने वाले इस स्मार्ट टीवी की कीमत 39,990 रुपये रुपये है। यह एंड्रॉयड 9 आधारित क्लाउड टीवी सर्टिफाइड AOSP OS BigWall UI के साथ कार्य करता है। खास बात यह है कि इस टीवी Frameless डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें HDR10 का सपोर्ट है। इसमें 4K (3,840×2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला DLED डिस्प्ले दिया गया है।

ऑडियो के लिए टीवी नें 20वॉट स्पीकर्स दिए गए हैं। Daiwa 4K UHD Smart TV D50162FLक्वाड-कोर सीपीयू और Mali-G31 MP2 जीपीयू से लैस है, जिसके साथ 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज दी गई है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी Android और iOS दोनों डिवाइस में स्क्रीन मिररिंग को सपोर्ट करता है और अपने स्मार्टफोन को Air Mouse के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें Netflix, Amazon Prime Video, YouTube, Disney+ Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot जैसी ओटीटी सर्विस के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।

Redmi Smart TV X50
Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi Smart TV X सीरीज का Redmi Smart TV X50 भी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। 50 इंच वाली Redmi X50 की कीमत 32,999 रुपये है। Redmi X सीरीज के इस टीवी में 4K HDR LED स्क्रीन दी गई है। इसमें Dolby Vision और Dolby ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 4K Reay (3840 x 2160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन दिया गया है।

Android TV 10 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी के तौर पर 12 bits Dolby Vision के साथ HDR सपोर्ट दिया गया है। Redmi Smart TV X50 मे भी PatchWall UI का सपोर्ट है। इसमें एंड्रॉयड TV UI का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 30W ऑडियो आउटपुट का सपोर्ट दिया गया है। टीवी में Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट भी है। साथ ही, Google Assistant का सपोर्ट भी है। स्मार्ट टीवी में 64-bit quad-core Mediatek प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है। टीवी में तीन HDMI 2.1 पोर्ट के साथ one supporting eARC, दो USB पोर्ट, ड्यूल बैंड Wi-Fi कनेक्टिविटी, ऑप्टिकल और 3.5mm ऑडियो कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा।

Vu Ultra 4K TV (50UT) 50
Vu के Ultra 4K TV (50UT) 50 इंच टीवी की कीमत 36,999 रुपये है। इस टीवी में Ultra-edge 4K Display(3,840×2,160 पिक्सल) है। इसके साथ इसमें आपको Dolby Audio, HDR10 और हाइब्रिड लॉग गामा (HLG) स्टैंटर्ड आदि का सपोर्ट मौजूद है। ऑडियो आउटपुट की बात करें, तो टीवी में डॉल्बी डिजिटल+ के साथ DTS Virtual-X Surround Sound, TruBass HDX, TruSurround X भी है।

इसमें दो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। वीयू अल्ट्रा 4के टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर काम करते हैं और यह गूगल प्ले एक्सेस के साथ आते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट के साथ वॉयस सर्च सपोर्ट मौजूद है जो कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा टीवी में प्री-इंस्टॉल Amazon Prime Video, Hotstar, Netflix, और YouTube जैसे ऐप्स मौजूद हैं। नए टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर के साल माली-470 जीपीयू, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसके अलावा, इसमें पेरेंटल ब्लॉक की सुविधा भी है।

Web Stories