ये हैं पॉकेट-फ्रेंडली 55 inch Smart TV, कीमत 32 हजार रुपये से शुरू

17086

अगर आप स्मार्ट टीवी (Smart TVs) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आजकल हर रेंज में बेहतरीन स्मार्ट टीवी (Smart TVs) बाजार में उपलब्ध हैं। अपने लिविंग रूम या बेडरूम के लिए 55 इंच वाले हाई-एंड स्मार्ट टीवी की तलाश है, हमने आपके लिए स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी (smart Android TVs) की एक सूची तैयार की है, जो न आपको केवल किफायती दामों पर प्रीमियम फीचर्स प्रदान करते हैं, बल्कि क्वालिटी भी बेहतर है। आइए आपको बताते हैं कुछ पॉकेट-फ्रेंडली 55 इंच स्मार्ट टीवी (pocket-friendly 55 inches Smart TVs) के बारे में, जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। यह भी पढ़ेंः Electric Soup Makers से घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट सूप, 300 रु से कम की ईएमआई पर खरीदें

Westinghouse 55 Inches 4K Ultra HD Smart Certified Android LED TV

अगर आप सस्ते 55 इंच टीवी की तलाश में हैं तो यह एक विकल्प हो सकता है। यह Android LED TV 3840 x 2160 के रिजॉल्यूशन के साथ 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल और 60 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिवाइस मेंन40W स्पीकर आउटपुट के साथ HDR10, 2GB रैम, सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 500 निट्स ब्राइटनेस, 8GB रोम और 2 स्पीकर्स की सुविधा है। डिस्प्ले की बात करें, तो यह एक ड्यूरेबल IPS ग्रेड DLED पैनल के साथ आता है। इस टीवी का ब्राइट डिस्प्ले प्रत्येक विजुअल की चमक और कंट्रास्ट के लेवल को बढ़ाता है ताकि आपको बेहतर विजुअल क्वालिटी मिल सके। इसकी स्मार्ट विशेषताओं में Google Voice असिस्टेंट, एंड्रॉयड 9.0 पाई, स्मार्ट रिमोट आदि शामिल हैं। इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है।

Mi 55 Inches 4K Ultra HD Android Smart LED TV 4X

Mi 55 इंच 4K अल्ट्रा एचडी एंड्रॉयड स्मार्ट एलईडी टीवी में 3840 x 2160 पिक्सल डिस्प्ले है। मी टीवी 4X 4K एचडीआर इंटीग्रेशन के साथ आता है, जो ब्राइट, गहरे रंग और बेहतर कंट्रास्ट प्रदान करता है। Mi TV 4X स्मार्ट टीवी में Dolby+ DTS-HD तकनीक शार्प इमेज के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी करती है। आप डेटा सेवर मोड के साथ अपने फोन के बजाय अपने टीवी पर भी फिल्में स्ट्रीम कर सकते हैं। Mi TV 4X की खास बात यह है कि डेटा की चिंता किए बिना 3 गुना अधिक वीडियो सामग्री देखने की अनुमति देता है। इसकी कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है। यह भी पढ़ेंः किचन के लिए बड़े काम के हैं ये Water Heater, कीमत है सिर्फ इतनी

LG 55 inches 4K Ultra HD Smart LED TV

इस टीवी में बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी मिलती है। यह 4k टीवी एचडीआर 10 प्रो और एचएलजी सपोर्ट को करता है। इस टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो एक्शन दृश्यों पर TruMotion डिलीवर करता है। इसका डीटीएस वर्चुअल एक्स एक इमर्सिव, मल्टी-डायमेंशनल साउंड अनुभव प्रदान करता है। वेब ओएस यूजर इंटरफेस अद्भुत रूप से अच्छा है। एलजी ट्रू मोशन 120 Hz के साथ लैग-फ्री वीडियो प्लेबैक इसे इस रेंज के तहत एक अच्छा विकल्प बनाता है। इसकी स्मार्ट विशेषताओं में शामिल हैं वेबओएस स्मार्ट टीवी, एआई थिनक्यू, बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा। इसमें आपको ऐपल एयरप्ले 2 और होमकिट, अनलिमिटेड ओटीटी ऐप सपोर्ट, जैसे कि नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिजनी+हॉटस्टार, ऐपल टीवी, सोनीलिव, डिस्कवरी+, जी5, वूट, गूगल प्ले मूवीजी और टीवी, युप्पटीवी, यूट्यूब, इरोस नाउ की सुविधा भी मिलती है। इसकी कीमत 51,990 रुपये से शुरुआत होती है।

Acer 55 inches Boundless series 4K Ultra HD Android Smart LED TV

एसर का यह फ्रेमलेस डिजाइन वाला एसर बाउंडलेस सीरीज टीवी है। हर एंगल से बेहतरीन एज-टू-एज तस्वीरें देख सकते हैं। इंटेलिजेंट फ्रेम स्टेबिलाइजेशन इंजन और डायनेमिक सिग्नल कैलिब्रेशन सहज और तेज विजुअल्स प्रदान करता है ताकि आप अपने पसंदीदा खेल या तेज-गति वाले एक्शन सीक्वेंस का आनंद ले सकें। सटीक कैलिब्रेटेड काले स्तरों के साथ रियल लाइफ टेक्स्चर और डिटेल प्रदान करता है। इसमें 4k रिजॉल्यूशन अपस्केलिंग की सुविधा है। डॉल्बी ऑडियो और प्योर साउंड 2 के साथ शक्तिशाली हाई फिडेलिटी 24W स्पीकर है। यह शक्तिशाली ऑडियो-विजुअल अनुभव 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा सुनिश्चित किया गया है, जिसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है। इसकी कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है।

Web Stories