20,000 रु. से कम की कीमत में खरीद सकते हैं ये 5G Smartphones, जानें क्या हैं इनके स्पेसिफिकेशंस

3194

रियलमी ने भारतीय बाजार में सस्ता 5G फोन Realme 8 5G लॉन्च कर दिया है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत केवल 14,999 रुपये है। इसके अलावा, 20,000 रुपये से कम की रेंज में Realme Narzo 30 Pro, Realme X7 और Oppo A74 5G जैसे 5जी फोन भी मौजूद हैं। अगर आप 5G फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो जान लें इन फोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशंस…

Realme 8 5G (रियलमी 8 5जी)
Realme का यह सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। Realme 8 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये है, वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट को 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन की पहली बिक्री 28 अप्रैल 2021 की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन supersonic Black और Supersonic Blue कलर में उपलब्ध होगा।

Realme 8 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का FHD+डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। यह 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन Dimensity 700 5G प्रोसेसर पर चलता है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा, जिसकी मदद से 4GB रैम को 5GB और 8GB रैम को 11GB रैम में कनवर्ट किया जा सकता है। यह android 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। Realme 8 5G में रियर पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके साथ प्राइमरी कैमरा के साथ B&W कैमरा और एक मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन 5 नाइट स्केप फिल्टर के साथ आएगा। फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर की सपोर्ट करती है।

Realme Narzo 30 Pro (रियलमी नार्जो 30 प्रो)
20,000 रुपये से कम की रेंज में Realme Narzo 30 Pro भी एक 5जी फोन है। फोन में 6.50 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। फोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर रन करता है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48 MP का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का तीसरा कैमरा कैमरा है। फोन के फ्रंट में f/2.1 अपर्चर के साथ 16 MP का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे Dart 30W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। Realme Narzo 30 Pro के 6GB RAM + 64GB storage वैरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।

Oppo A74 5G (ओप्पो ए74 5जी)
Oppo A74 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है। यह 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पिक्सल डेनसिटी 405ppi है। फोन के साथ डुअल-सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है। ओप्पो A74 5G में 6GB रैम के साथ octa-core Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट है। इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है।

फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.7 लेंस के साथ 48 MP का प्राइमरी सेंसर, 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा सेंसर भी है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Oppo A74 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। भारत में Oppo A74 5G के 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 17,990 रुपये है। फोन फ्लुइड ब्लैक और शानदार पर्पल कलर में आता है। फोन 26 अप्रैल से अमेजन और प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।

Realme X7 ( रियलमी एक्स 7)
20,000 रुपये से कम की रेंज में Realme X7 (रियलमी एक्स 7) भी एक बेहतर 5G फोन हो सकता है। फोन में 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। यह 180Hz touch sampling रेट के साथ आता है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें रियर पर f/1.8 अपर्चर के साथ 64 MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.3 अपर्चर के साथ 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में f/2.5 अपर्चर के साथ 16 MP का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन Realme UI बेस्ड android 10 पर काम करता है। Realme X7 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 4310mAh की बैटरी है, जो 50W सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। Realme X7 के 6 GB रैमऔर 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Web Stories