आपका घर ही बन जाएगा सिनेमा हॉल, एक लाख से कम में ले आयें 65 इंच के ये शानदार स्मार्ट टीवी

15870

स्मार्ट टीवी के क्रेज के बढ़ने से अब मार्किट में आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाते हैं, जिनमें आपको अनगिनत फीचर मिल जाते हैं। लोग भी अब पहले बाहर जाने के मुक़ाबले घर पर भी एंटरटेनमेंट करना पसंद करते हैं, जिसके लिए वो नए और बड़े साइज के स्मार्ट टीवी लेते हैं। आपको भी अपने घर के लिए एक नया और स्मार्ट टीवी लेना है तो हमारी ये रिपोर्ट आपके काम आएगी क्योंकि इसमें हम आपको 65 इंच के स्मार्ट टीवी के कुछ बेहद उम्दा ऑप्शन बता रहें हैं जो आपको हाई-क्वालिटी पिक्चर के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर के साथ मिल जाएंगे। अगर आप अपने घर को सिनेमा हॉल जैसा फील देना चाहते हैं तो हम आपके लिए 65 इंच के कुछ खास मॉडल्स की जानकारी आपको इस रिपोर्ट में दे रहे हैं जो आपके टीवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर कर सकते हैं। 

Best 65 inch Smart TV

1. Thomson 65 smart tv

2. Samsung 65 inch smart tv

3. Panasonic 65 inch smart tv

4. Kodak 65 inch smart tv

Thomson 65 इंच स्मार्ट टीवी

65 इंच साइज़ में Thomson का OATHPRO सीरीज वाला यह स्मार्ट टीवी (65 OATHPRO 2020) काफी शानदार है जोकि एक दम सिनेमा हॉल जिस अनुभव देता है। यह एंड्राइड टीवी न सिर्फ प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है बल्कि इसमें  Dolby Digital Plus और  DTS TruSurround भी मिलता है जोकि आपको जबरदस्त साउंड इफ़ेक्ट देता है और आप अपनी पसंदीदा मूवी को एन्जॉय कर सकते हैं।  इस टीवी में साउंड आउटपुट 30W का मिलता है जोकि काफी तेज और क्लियर रहता है साथ ही इसमें बेहतर बास भी मिलता है। इस टीवी का डिजाइन और इसकी पिक्चर क्वालिटी का बेहतरीन है। यह एक Ultra HD (4K) 3840 x 2160 स्मार्ट एंड्राइड टीवी है। इसमें IPS पैनल लगा है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है। इसका ब्राइटनेस 500 nits है। इसके साथ एक स्मार्ट रिमोट भी मिलता है जिस पर गूगल अस्सिस्टेंट और नेटफ्लिक्स के बटन दिए हैं यानी आप डायरेक्ट इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर CA53 प्रोसेसर लगा है जो इसमें 1.75GB रैम और 8GB स्टोरेज मेमोरी की सुविधा मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, हेडफोन जैक, HDMI जैसे फीचर्स हैं। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 36,999 रुपये है और इसे आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं। आप इसमें USB ड्राइव के अलावा हार्ड ड्राइव भी यूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें Netflix, YouTube,और Prime video जैसे एप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं। फ्लिपकर पर इस टीवी की कीमत 53,999 रुपये है। यह भी पढ़ें: Truecaller का आया नया अपडेट, फोन आने एप बताएगा किसका फोन आया है

Samsung 65 इंच स्मार्ट टीवी

सैमसंग होम एप्लायंस में काफी बड़ा नाम है तो अगर आप अपने घर के लिए एक नया स्मार्ट टीवी लेना चाहतें हैं तो इस ब्रांड का मॉडल (‎UA65TU8000KXXL) आपकी पसंद बन सकता है। यह 65 इंच का 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट LED TV है जो आपको ‎8 GB मेमोरी और 1.5 GB रैम के ऑपशन के साथ मिल जाएगा। इसके अलावा इस मॉडल में आपको LED पैनल, वाइड कलर एनहांसर और HD पिक्चर क्वालिटी मिलती है। डिज़ाइन के मामले में भी यह टीवी आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगा। इसके साथ ही इस स्मार्ट टीवी में आपको 4K अल्ट्रा HD (3840X2160)  मिलता है जो 60 hertz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। बात कनेक्टिविटी की करें तो इसमें आपको 3 HDMI पोर्ट जिससे आप सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल और भी बहुत कुछ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और  हार्ड ड्राइव और अन्य के लिए आपको इसमें USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए आपको इसमें 2 USB पोर्ट भी मिल जाएंगे। साउंड के मामले में भी इसमें आपको 20 वॉट आउटपुट,डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसे उम्दा फीचर भी मिल जाएंगे जो आपके टीवी देखने के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं। इसके स्मार्ट फीचर की बात करें तो यह आपको वॉइस असिस्टेंट, स्मार्टफोन एप, पर्सनल कंप्यूटर, होम क्लाउड, लाइव कास्ट, स्क्रीन शेयर, म्यूजिक सिस्टम कनेक्ट करने के भी ऑप्शन देता है और इसके साथ ही इसमें आप wifi की मदद से इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5,सोनीलिव, यूट्यूब आउट हॉटस्टार जैसी एप भी चला सकते हैं।  इसकी ऑनलाइन कीमत 95,000 रूपए  है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Panasonic 65 इंच स्मार्ट टीवी

पैनासोनिक भी आपके लिए एक अच्छी पसंद बन सकता है अगर आपको इस कंपनी के प्रोडक्ट पसंद है तो आप इसका मॉडल (‎TH-65JX750DX) देख सकते हैं। यह एक 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट Android LED टीवी है जो आपको 8 GB मेमोरी स्टोरज के ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। बात इसके कुछ ख़ास फीचर्स की करें तो यह 4K अल्ट्रा HD (3840 x 2160p) है जो 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है और ाको उम्दा पिक्चर क्वालिटी देता है।  कनेक्टिविटी के मामले भी भी यह आपको निराश नहीं करेगा क्योंकि इसमें आपको 3 HDMI पोर्ट जिससे आप सेट टॉप बॉक्स, Blu Ray प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट कर सकते हैं और इसके अलावा 2 USB पोर्ट हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए भी आपको मिल जाते हैं।  इसके साथ ही 1 VGA स्लॉट आपके लैपटॉप/PC से कनेक्ट करने के लिए, 1 हेडफ़ोन जैक, 1 AV आउटपुट स्लॉट,1 AV इनपुट स्लॉट और 1 RF स्लॉट भी आपको इसमें मिल जाएगा।  डिस्प्ले की बात करें तो यह आपको 4K कलर इंजन जिसमें आपको 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल, Accuview डिस्प्ले, HEXA क्रोम ड्राइव, वाइड कलर गैमट और HDR भी मिलते हैं। बेहतर साउंड के लिए आपको 20 वॉट आउटपुट , बिल्ट-इन होम थिएटर, डॉल्बी ऑडियो और  DTS स्टूडियो साउंड  इसमें मिल जाएगा।  बात इसके कुछ स्मार्ट TV की फीचर की करें तो यह Android OS 10 पर चलता है जिसमें आपको बिल्ट-इन Wi-Fi ,बिल्ट-इन Chromecast, MirAle, बिल्ट-इन Google असिस्टेंट, Alexa कम्पैटिबल और इन-बिल्ट ऐप्स जैसे प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज़नी+हॉटस्टार, आदि भी मिल जाती हैं।  इस मॉडल की ऑनलाइन कीमत 83,220 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी ऑफर करत है। यह भी पढ़ें: 3000 से कम में Noise ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, HRX के साथ की पार्टनरशिप

Kodak 65 इंच स्मार्ट टीवी

कोडक ने बेहद कम समय में खुद को फिर से मज़बूत बनाया है और अब इस ब्रांड  मॉडल(65CA0101) जो CA  सीरीज का है आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल एक 65 इंच का अल्ट्रा HD (4K) प्रीमियम Android TV  है जो आपके रोज़ टीवी देखने के मज़े को और बेहतर कर देगा। बात इसके रेसोलुशन की करें तो स्मार्ट टीवी Ultra HD 4K (3840 x 2160) के साथ आता है जिसमें आपको 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है जो आपके ओवरआल व्यइंग एक्सपीरियंस को अच्छा करता है।  इसमें आपको Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जिसमें आपको बिल्ट-इन (Google Assistant & Chromecast in-built) भी मिल जाएंगे। साउंड के मामले में यह स्मार्ट टीवी में आपको 30 वॉट आउटपुट,डॉल्बी डिजिटल प्लस, Dolby Digital Plus और DTS TruSurround मिल जाएगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से भी इस स्मार्ट टीवी में आपको 3 HDMI पोर्ट्स जिसमें आप अपना सेट टॉप बॉक्स, Blu Ray प्लेयर जैसे कई चीज़े कनेक्ट कर सकते हैं और इसके साथ ही आपको मिलते हैं 2 USB पोर्ट्स जिसमें आप  हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस आसानी से कनेक्ट कर पायेंगे। कोडक के यह स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5,सोनीलिव, यूट्यूब आउट हॉटस्टार जैसी एप को भी सपोर्ट करता है जिससे आप बड़ी आसानी से अपनी पसंदीदा सीरीज या फिल्म इस टीवी पर देख सकते हैं।  इस स्मार्ट टीवी की ऑनलाइन कीमत 53,999 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Web Stories